भारत की जी-20 अध्यक्षता के तहत होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों का जायजा लेने के लिए दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना बुधवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ एक बैठक की अध्यक्षता करेंगे
Updated Date
G20 Summit Meeting: दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना आज G-20 समिट को लेकर एक हाई लेवल मीटिंग करने वाले हैं. इस मीटिंग में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके कैबिनेट के सहयोगी भी शामिल होंगे. यह बैठक G-20 समिट की तैयारियों का जायजा लेने के लिए होनी है.
मीटिंग आज सुबह 11 बजे एलजी ऑफिस में होगी. भारत ने 1 दिसंबर को आधिकारिक रूप से G20 की अध्यक्षता ग्रहण की थी. अगले साल होने वाले इस मेगा इवेंट को लेकर हर स्तर पर तैयारी शुरू कर दी गई है. मीटिंग में उपराज्यपाल विभिन्न संबंधित परियोजनाओं की अगुवाई करेंगे, जिनमें सड़कों की मरम्मत, विशेष रूप से आईजीआई हवाईअड्डे से आने-जाने वाली सड़कें, रिंग और रेडियल सड़कें शामिल हैं.
जी20 को लेकर अहम बैठक
जानकारी के लिए बता दें कि भारत ने एक दिसंबर को जी20 अध्यक्षता को ग्रहण किया था. अगले साल होने वाले इस मेगा इवेंट को लेकर हर स्तर पर तैयारी शुरू कर दी गई है. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले हफ्ते जी 20 समिट को लेकर एक मीटिंग की थी. उस मीटिंग में उन्होंने सभी राज्यों के राज्यपाल और मुख्यमंत्रियों से अपील की थी कि इस मेगा इवेंट को सफल बनाने के लिए सभी अपनी तरफ से पूरी मेहनत करें. अब पीएम की उस अपील के बाद ही दिल्ली के उप राज्यपाल वीके सक्सेना ये अहम मीटिंग बुला रहे हैं. बड़ी बात ये है कि इस कार्यक्रम के लिए पहली बार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी मीटिंग में शामिल होने होने जा रहे हैं. सरकार के कुछ मंत्री भी इस बैठक का हिस्सा होंगे.
बता दें कि, मार्च, जून और सितंबर 2023 में राजधानी दिल्ली में G-20 शिखर सम्मेलन से जुड़े अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इनमें दुनियाभर के राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रतिनिधि और मेहमान भारी संख्या में शामिल होंगे. अब राजधानी में G20 को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. एक तरफ बैठकें तो दूसरी तरफ रेनोवेशन का काम भी जारी है.