नई दिल्ली। दिल्ली में लूट का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बाबा हरिदास नगर इलाके में कार सवार बदमाशों ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) अधिकारी बनकर 3.20 करोड़ लूट लिए। घटना शुक्रवार रात की बताई जा रही है।
पढ़ें :- मशहूर फिल्म निर्माता संदीप कपूर के साथ 50 लाख की धोखाधड़ी, अच्छे रिटर्न का ख्वाब दिखाकर बिल्डिंग निर्माण में कराया निवेश
हालांकि पीसीआर वैन ने सूचना मिलने पर एक कार को रोक कर 70 लाख रुपये नरेला में बरामद कर लिए। बताया जा रहा है कि पीड़ित परिवार ने गालिबपुर गांव में स्थित अपनी ढाई एकड़ जमीन का सौदा 4.70 करोड़ में कर दिया था। एक माह पहले उसे 3.20 करोड़ नकद और शेष 47 लाख एवं 69 लाख रुपए चेक से भुगतान किए गए थे। पीड़ित ने सारी नकदी अपने घर में रखी थी।