कांग्रेस ने एक बार फिर रसोई गैस के बढ़े दाम को लेकर केन्द्र सरकार पर निशाना साधा और कीमत को 2014 के स्तर पर लाने की मांग की है।
Updated Date
नई दिल्ली, 07 मई। कांग्रेस ने एक बार फिर रसोई गैस के बढ़े दाम को लेकर केन्द्र सरकार पर निशाना साधा और कीमत को 2014 के स्तर पर लाने की मांग की है।
भाजपा मालामाल, जनता बेहाल
भाजपा राज में सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलिंडर ढाई गुणा हो चुका है, रसोई गैस की मध्यम व गरीब की पहुंच से बाहर हो चुकी है।
मई 2014 -₹414
आज- ₹999.50
बढ़ौतरी -₹585.5 🔺हमारी मांग है की सब्सिडी वाली रसोई गैस की कीमतों को 2014 के स्तर पर लाया जाए।
पढ़ें :- India Vs Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार आमने-सामने, देखें बड़ा मुकाबला
1/2 pic.twitter.com/EHl3df87MI
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) May 7, 2022
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने शनिवार को ट्वीट कर कहा कि पिछले 8 सालों में मोदी सरकार ने रसोई गैस के दाम में 585 रुपये की बढ़ोतरी की है। सरकार ने आज रसोई गैस के दाम में 50 रुपये की बढ़ोतरी की है। जिसका कांग्रेस विरोध करती है और केन्द्र सरकार से मांग करती है कि रसोई गैस के दाम कम किए जाएं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने गैस सब्सिडी को खत्म करके गरीब और मध्यम वर्ग पर कुठाराघात किया है। 2012-13 में कांग्रेस सरकार में LPG सब्सिडी 39,558 करोड़ थी।
2/2
मोदी सरकार ने गैस सब्सिडी को ख़त्म करके गरीब व मध्यम वर्ग पर कुठाराघात किया है।पढ़ें :- सोशल मीडिया बैन, लेकिन PM सोशल मीडिया से! नेपाल की राजनीति का सबसे बड़ा प्लॉट ट्विस्ट
2012-13 में कांग्रेस सरकार में LPG सब्सिडी ₹39,558 करोड़ थी,
2013-14 में कांग्रेस सरकार ने ₹46,458 करोड़ गैस सब्सिडी दी,जिसे मोदी सरकार ने 2015-16 में 18 करोड़ ₹ और 2016-17 से जीरो कर दिया। pic.twitter.com/VXvOMMJOeF
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) May 7, 2022
सुरजेवाला ने कहा कि साल 2013-14 में कांग्रेस सरकार ने 46,458 करोड़ गैस सब्सिडी दी, लेकिन मोदी सरकार ने 2015-16 में 18 करोड़ रुपये और 2016-17 से गैस सब्सिडी जीरो कर दी है। इस बढ़ती महंगाई से जनता परेशान है, लेकिन केन्द्र सरकार को कोई परवाह नहीं है। वहीं कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने भी आज रसोई गैस के बढ़े दाम को लेकर पार्टी मुख्यालय पर गैस सिलेंडर पर माला चढ़ाकर और सब्जियों के समक्ष अगरबत्ती जलाकर कर केन्द्र सरकार के प्रति विरोध प्रकट किया। इस दौरान खेड़ा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जिस तरह से गैस के दाम बढ़ाए जा रहे हैं उससे जनता परेशान है। पिछले दिनों में सरकार ने कमर्शियल गैस के दाम में भी 102 रुपये की बढ़ोतरी की थी।
गौरतलब है कि सरकार ने घरेलू सिलेंडरों के दाम में शनिवार को 50 रुपये की बढ़ोतरी की है। दिल्ली में आज से घरेलू सिलेंडर की कीमत 999.50 रुपये तक पहुंच गई है।