उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक दर्दनाक और झकझोर देने वाली घटना सामने आई है, जिसने महिला सुरक्षा पर फिर से गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
Updated Date
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक दर्दनाक और झकझोर देने वाली घटना सामने आई है, जिसने महिला सुरक्षा पर फिर से गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पेशे से ब्यूटीशियन छाया, जो देर रात एक शादी समारोह में मेहंदी लगाने के लिए निकली थीं, उनकी उसी रात बेरहमी से हत्या कर दी गई।
सूत्रों के अनुसार, छाया अपनी बहन के साथ रात करीब 1 बजे घर से निकली थीं। रास्ते में तीन युवकों – अजय, विकास और आदर्श – ने उन्हें कार में बिठाया, यह कहकर कि वे उन्हें काम पर ही ले जा रहे हैं। लेकिन जैसे ही कार सुनसान रास्ते पर मुड़ी, युवकों ने छेड़छाड़ शुरू कर दी। विरोध करने पर एक आरोपी ने छाया के गले पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बहन किसी तरह भागकर अपनी जान बचाने में सफल रही।
ब्रेकिंग लखनऊ
ब्यूटीशियन छाया की दुष्कर्म के प्रयास में हत्या
रात 1 बजे काकोरी क्षेत्र में मेहंदी लगाने निकली थी
पढ़ें :- झमाझम बारिश ने तोड़ा चार साल का रिकॉर्ड... स्कूल बंद, सड़कें बनीं तालाब, ऑरेंज अलर्ट जारी
कार सवार अजय, विकास और आदर्श लेने पहुंचे थे
छाया और उसकी बहन से रास्ते में रेप की कोशिश
गले में चाकू मारकर हत्या
एक गिरफ्तार , दो आरोपी फरार @lkopolice pic.twitter.com/OFR4KmYj0Z
— India Voice (@indiavoicenews) April 19, 2025
पढ़ें :- DM शिव सहाय अवस्थी की सख़्ती से जिला उद्योग बंधु बैठक सफल, उद्यमियों को मिला भरोसा
घटना के बाद ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के पति की तहरीर पर एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दो अन्य की तलाश जारी है।
यह घटना ना केवल एक जघन्य अपराध है, बल्कि यह सवाल भी उठाती है कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए हमारी व्यवस्था कितनी तैयार है? क्या महिलाएं आज भी अपने पेशेवर काम के लिए रात में बाहर नहीं जा सकतीं?