Vadodara road accident: वडोदरा से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है ,मंगलवार सुबह वडोदरा मे कपूराई ब्रिज नेशनल हाइवे 48 पर खड़े ट्रक में लग्जरी बस के टक्कर मारने से मौके पे ही 4 लोगो कि मौत हो गई है,जबकि 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए है,ये हादसा खड़े ट्रक के पीछे से बस के टक्कर मारने से हुआ है,इस हादसे मे 4 लोगो कि दर्दनाक मौत हुई है इन चार लोगो में 3यात्री और एक ड्राइवर है जिनकी मौके पे ही मौत हो गई है, लग्जरी बस अहमदाबाद से सूरत जा रही थी तभी ये हादसा हो गया
Updated Date
Vadodara road accident: वडोदरा से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है ,मंगलवार सुबह वडोदरा मे कपूराई ब्रिज नेशनल हाइवे 48 पर खड़े ट्रक में लग्जरी बस के टक्कर मारने से मौके पे ही 4 लोगो कि मौत हो गई है,जबकि 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए है,ये हादसा खड़े ट्रक के पीछे से बस के टक्कर मारने से हुआ है,इस हादसे मे 4 लोगो कि दर्दनाक मौत हुई है इन चार लोगो में 3यात्री और एक ड्राइवर है जिनकी मौके पे ही मौत हो गई है, लग्जरी बस अहमदाबाद से सूरत जा रही थी तभी ये हादसा हो गया
इस हादसे मे 15 से अधिक लोग घायल हुये है जिन्हे इलाज के लिए SSG(एसएसजी) अस्पताल ले जाया गया है,हादसे की जगह यातायात पुलिस और दमकल की गाड़ी पहुंच गई है, इस बीच ड्राइवर ट्रक लेकर फरार हो गया है
इस नेशनल हाईवे पर तकरीबन 2 हफ्ते पहले एक कंटेनर और ऑटो रिक्शा के बीच भिड़ंत हो गई थी. उस हादसे में 10 लोगों की जान चली गई थी. जबकि अन्य सात घायल हो गए थे. कंटेनर सूरत शहर की तरफ से आ रहा था. प्रधानमंत्री मोदी ने भी सड़क हादसे में हुई लोगों की मौत पर दुख जताया और मुआवजे की घोषणा की थी. पीएम मोदी ने मृतकों के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपये की मदद और घायलों को पचास-पचास हजार रुपए दिए जाने की घोषणा की.