1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Maharashtra News: पुणे में 12वीं मंजिल से कूदकर पिता ने अपने 16 साल के पुत्र के साथ दी जान , इलाके में मचा हड़कंप

Maharashtra News: पुणे में 12वीं मंजिल से कूदकर पिता ने अपने 16 साल के पुत्र के साथ दी जान , इलाके में मचा हड़कंप

Suicide Case: महाराष्ट्र के पुणे से एक दिल-दहला देने वाली खबर सामने आई है,पुणे में एक व्यक्ति ने अपने 16 वर्षीय पुत्र के साथ बिल्डिंग के 12वें मंजिल से छलांग लगा दी,जिसके बाद पुत्र और पिता दोनों की मौत हो गई,इस घटना की खबर पुलिस को मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Pune News:महाराष्ट्र के पुणे से एक दिल-दहला देने वाली खबर सामने आई है,पुणे में एक व्यक्ति ने अपने 16 वर्षीय पुत्र के साथ बिल्डिंग के 12वें मंजिल से छलांग लगा दी,जिसके बाद पुत्र और पिता दोनों की मौत हो गई,इस घटना की खबर पुलिस को मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

पढ़ें :- PM मोदी @75: सेवा, समर्पण और संकल्प को राज्यों के सीएम का सलाम

यह पूरा मामला पुणे के पिंपरी चिंचवड़ का है जहां एक व्यक्ति ने बिल्डिंग के 12वीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया गया कि व्यक्ति ने पहले अपने 16 साल के बेटे को ऊपर से नीचे फेंका, उसके बाद खुद छलांग लगाकर अपनी जान दे दी. पिता-पुत्र की मौत के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. अभी तक ये नहीं पता चला है कि व्यक्ति ने ऐसा कदम क्यों उठाया.

आत्महत्या के कारण पता करने में जुटी पुलिस

व्यक्ति द्वारा पुत्र समेत आत्महत्या किए जाने के बाद आस-पास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए. लोगों ने घटना की जानकारी वाकड पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को अपने कब्जे में ले लिया है. पुलिस फिलहाल आत्महत्या के कारणों को पता करने में जुटी है.

पढ़ें :- India Vs Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार आमने-सामने, देखें बड़ा मुकाबला
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com