Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Manipuri By-Election:सपा की डिंपल यादव बीजेपी के रघुराज सिंह शाक्य से आगे,4800 वोटों की बढ़त

Manipuri By-Election:सपा की डिंपल यादव बीजेपी के रघुराज सिंह शाक्य से आगे,4800 वोटों की बढ़त

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Manipuri News: आज गुरुवार को सुबह 8 बजे से मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में वोटों की गिनती जारी है,शुरुवाती रिझानों में समाजवादी पार्टी की डिंपल यादव आगे चल रही है,BJP के रघुराज सिंह शाक्य पीछे हो गए है,डिंपल यादव सभी 5 विधानसभा क्षेत्रों से आगे चल रही है,4800 वोटों से डिंपल की बढ़त है, मुलायम की विरासत को बचाने के लिए उनकी बहू और सपा मुखिया अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव मैदान में हैं तो बीजेपी ने मैनपुरी में भगवा फहराने के लिए रघुराज सिंह शाक्य पर दांव चला है.

पढ़ें :- अपहरण और हत्या के मामले में लापरवाही बरतने पर थाना प्रभारी लाइन हाजिर

5 तारीख को हुए मतदान में कुल 53 फीसदी वोटिंग हुई. मैनपुरी उपचुनाव में सबसे ज्यादा करहल विधानसभा क्षेत्र के 34 राउंड में वोटों की गिनती होगी. मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र में पांच विधानसभा क्षेत्र हैं. मैनपुरी की चार विधानसभाओं के अलावा इटावा की जसवंतनगर विधानसभा इसमें शामिल है. जसवंतनगर विधानसभा के वोटों की गिनती वहीं होगी. हर विधानसभा के वोटों की गिनती के लिए 14-14 टेबलें लगाई गई. हर टेबल पर चार-चार कर्मचारी ईवीएम से वोटों की गिनती करेंगे. सबसे अधिक करहल विधानसभा के वोटों की गिनती 34 राउंड में होगी. भोगांव में 32, मैनपुरी में 30 और किशनी में 29 राउंड में गिनती होगी. वोटों की गिनती शुरू होने से पहले मतगणना कर्मियों के अलावा एजेंटों को विधानसभा पंडाल में मौजूद रहना होगा.

किसी भी तरह की समस्या के लिए मौजूद प्रेक्षक और डीएम को जानकारी देनी होगी. मतगणना स्थल पर तीन चुनाव प्रेक्षक के अलावा डीएम, एसपी मौजूद रहेंगे. स्ट्रांग रूम से लेकर विधानसभा वार बनाई गई टेबलों तक ईवीएम ले जाने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. हर टेबल पर एक माइक्रो आब्जर्वर, एक सुपरवाइजर, एक मतगणना सहायक और एक सहायक को लगाया गया है. मतगणना समाप्त होने तक किसी को भी बाहर जाने की इजाजत नहीं होगी. मोबाइल या फिर किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स नहीं ले जा सकेंगे.

Advertisement