रेलवे ने मंडल स्तर पर प्रशासनिक व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए अपने कई मंडल रेल प्रबंधकों (DRM) का तबादला कर दिया है। देश में कुल 68 रेल मंडल हैं। इनमें से आधे से अधिक डीआरएम बदल दिए गए हैं।
Updated Date
नई दिल्ली। रेलवे ने मंडल स्तर पर प्रशासनिक व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए अपने कई मंडल रेल प्रबंधकों (DRM) का तबादला कर दिया है। देश में कुल 68 रेल मंडल हैं। इनमें से आधे से अधिक डीआरएम बदल दिए गए हैं।
मनीष टपलियाल को लखनऊ और देवाशीष त्रिपाठी को भोपाल का डीआरएम बनाया गया है। रेलवे बोर्ड ने दीपक कुमार सिन्हा को झांसी, संजय साहू को फिरोजपुर, संजीव कुमार को हावड़ा, जयंत कुमार चौधुरी को दानापुर, विकास पुरवार को जयपुर, विनीत कुमार जैन को वाराणसी, राजकुमार सिंह को मुरादाबाद, तेज प्रकाश अग्रवाल को आगरा, अरुण कुमार चतुर्वेदी को पलक्कड़, विवेक भूषण सूद को सोनपुर का डीआरएम बनाया गया है।
विनय श्रीवास्तव बनें समस्तीपुर के मंडल रेल प्रबंधक
इसके अलावा अश्विनी कुमार को राजको, इति पांडे को भुसावल, नरेंद्र आनंदराव पाटिल को विजयवाड़ा और आशीष कुमार को बीकानेर का डीआरएम नियुक्त किया है। एचएस बाजवा को खुर्दा रोड, अनु मणि त्रिपाठी को भावनगर, शरद श्रीवास्तव को मदुरै, सौरभ प्रसाद को वाल्टेयर, योगेश मोहन को बंगलुरू, विनय श्रीवास्तव को समस्तीपुर, मनीष अग्रवाल को गुंटकल, चेतना नंद सिंह को आसनसोल की जिम्मदारी सौंपी गी है।
जबकि सुरेंद्र कुमार को कटिहार, लोकेश बिश्नोई को हैदराबाद, नीरज गुप्ता को रंगिया, अमरजीत गौतम को अलीपुरदुआर, एमएस अनबलगन को तिरुचिरापल्ली, सुधीर कुमार शर्मा को अहमदाबाद, भरतेश कुमार जैन को सिकंदराबाद, इरैया भुक्या विश्वनाथ को चेन्नई का डीआरएम बनाया गया है।
पटियाला में तैनात मुख्य इलेक्ट्रिकल इंजीनियर सुखविंदर सिंह को श्री डिंपी गर्ग की जगह दिल्ली का नया डीआरएम बनाया गया है। बतौर डीआरएम उनकी यह पहली तैनाती है।