Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. sakshi murdered by sahil : साक्षी मर्डर केस में कई बड़े खुलासे!

sakshi murdered by sahil : साक्षी मर्डर केस में कई बड़े खुलासे!

By Avnish 

Updated Date

नई दिल्ली। 28 मई की वो रात जब साक्षी का खून किया गया था साहिल ने एक के बाद एक कई वार साक्षी पर किए गए जब इतने से पेट नहीं भरा तो साक्षी के सिर पर भारी पत्थर से तकरीबन 6 बार वार किया गया इसके बाद साहिल दोबारा से उसी जगह पहुंचा और साक्षी की लाश को दो बार लात से मारा फिर चला गया इस हत्याकांड ने एक बार फिर से दिल्ली में लड़कियों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए है क्योंकि जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया उसमें साफतौर पर नजर आ रहा है कि किस तरीके से वहां से कई लोग आ जा रहे है लेकिन किसी ने इतनी कोशिश नहीं की कि साहिल को रोक सके। बता दें कि साक्षी की उम्र 16 साल की बताई जा रही है और अभी साक्षी ने 10वीं का पेपर पास किया था।

पढ़ें :- सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसलाः EVM से ही होंगे चुनाव, बैलेट से चुनाव कराने की मांग वाली याचिकाएं खारिज

 

साहिल के अंदर क्यों भरा था गुस्सा?

जो सीसीटीवी फुटेज निकलकर सामने आया है उसमें साफतौर से देखा जा रहा है कि किस तरीके से साहिल के अंदर आक्रोश दिख रहा है ऐसे में इस हत्याकांड को लेकर कई खुलासे हो रहे है कई जानकारियां निकलकर सामने आ रही है सबसे पहला मसला यह सामने आया है कि साहित को शक था कि साक्षी अपने एक्स बॉयफ्रेंड प्रवीण के साथ दोबारा संपर्क में थी इस बात की जानकारी साहिल को लग चुकी थी साहिल से दूरी बनाना शुरू कर रही थी इसी को लेकर साहिल के अंदर गुस्सा भर गया था और जब यह जानकारी साहिल को लगी तो साहिल आग-बबुला होना शुरू हो चुका था वो लगातार संपर्क कर रहा था लेकिन साक्षी नहीं मान रही थी इसके बार इस वारदात को अंजाम दिया गया बात यहीं खत्म नहीं होती साहिल को यह भी जानकारी  लगी थी कि साक्षी एक और लड़के के संपर्क में है जिसका नाम झबरू है जिसके बाद से झबरू ने साहिल को धमकी भी दी थी कि साक्षी से दूर रहो वर्ना जान से मार दूंगा तब साहिल घबरा गया था साहिल का कहना था कि इससे पहले वो मुझे मारता मैनें ही साक्षी को मार दिया।

 

पढ़ें :- कराला में फ्लाईओवर पर संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला युवक का शव

बुलंदशहर से साहिल हुआ गिरफ्तार

बता दें इस कत्ल को अंजाम देने के बाद साहिल अपनी बुआ के घर बुलंदशहर फरार हो गया था जब पुलिस ने ढुंढना शुरू किया तो कोई पता नहीं लग रहा था साहिल का ऐसे मे पुलिस ने साहिल के घर वालों के फोन सर्विलांस पर डाल दिया और इसके बाद ही साहिल की बुआ का फोन साहिल के पिता सरफराज के पास आया था उसके बाद पुलिस ने साहिल के बुआ के घर दबिश दी और साहिल को धरदबोचा

Advertisement