1. हिन्दी समाचार
  2. अन्य खबरें
  3. Vivah Muhurt 2022: साल खत्म होने से पहले करनी है शादी, तो इस साल केवल 5 शुभ मुहूर्त

Vivah Muhurt 2022: साल खत्म होने से पहले करनी है शादी, तो इस साल केवल 5 शुभ मुहूर्त

Shadi Muhurt 2022: आज की युवा पीढ़ी चट मंगनी- पट ब्याह पर जमकर फोकस करती है. ऐसे में अगर आपके बच्चे भी जल्दबाजी में शादी का प्लान कर रहे हैं, तो आपको बता दें कि अब इस साल 2022 में केवल 5 शुभ मुहूर्त बचे हैं, जिनके के बारे में जानना जरूरी है.

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Shubh Vivah Muhurt 2022: हिंदू धर्म में देव उठनी एकादशी से मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में अब शादी-विवाह के शुभ मुहूर्त निकल चुके हैं. पंचाग के मुताबिक इस साल लगन यानी शादी के केवल 5 शुभ मुहूर्त ही बचे हैं. यानी अब आपके पास भी उन दोस्तों और शुभचिंतकों के घरों में होने वाली शादी के कार्ड आने वाले होंगे, जहां आपको जाना पड़ेगा.

पढ़ें :- क्यों सुल्ताना का सपना हर किसी को पढ़ना चाहिए- भले ही आप साहित्य से दूर हों-

नवंबर में केवल आज ही का दिन बचा हैं शुभ वैवाहिक मुहूर्त

ज्योतिषियों के मुताबिक, इस महीने ब्याह-शादी के लिए पहला शुभ 27 तारीख दिन रविवार की रात 09.34 से अगली सुबह 06.54 बजे तक और 28 तारीख दिन सोमवार को सुबह 06.54 – सुबह 10.20 तक शादी समारोह के लिए शुभ मुहूर्त निकला है. ये वो समय है जब लोग विवाह के बंधन में बंध जाएंगे.

दिसंबर में भी चार शुभ मुहूर्त

आपको बताते चलें कि इसी तरह से दिसंबर, 2022 में भी विवाह के लिए केवल चार ही शुभ मुहूर्त निकले हैं. दिसंबर महीने में शादी का पहला शुभ मुहूर्त 2 दिसंबर दिन शुक्रवार को फिर दूसरा 7 दिसंबर दिन बुधवार को, इसी तरह तीसरा मुहूर्त 8 दिसंबर दिन गुरुवार और चौथा 9 दिसंबर दिन शुक्रवार को पड़ेगा. इन सभी मुहूर्तों पर शुभ वैवाहिक कार्यक्रम किए जा सकते हैं.
2 दिसंबर 2022 : मुहूर्त – सुबह 7.30 बजे से अगले दिन की सुबह 06.58 बजे तक
7 दिसंबर 2022 : मुहूर्त – रात 08.46 से अगले दिन की सुबह 07.01 बजे तक

पढ़ें :- गेमिंग का सही संतुलन: मनोरंजन से सीख और करियर तक का सफ़र

8 दिसंबर 2022 : मुहूर्त – सुबह 07.01 से अगले दिन की सुबह 07.02 बजे तक
9 दिसंबर 2022 : मुहूर्त – सुबह 07.02 – दोपहर 02.59 बजे तक

हिन्दू धर्म समाज में ऐसे निकाल जाता शुभ मुहूर्त

भारत में हिन्दू समुदाय के लोग कोई भी काम शुभ मुहूर्त में करते हैं. इसके लिए पंडित या ज्योतिषी की मदद लेते हैं. ज्योतिष शास्त्र में बकायदा यह बताया गया है कि शुभ मुहूर्त कैसे निकाला जाता है. शुभ मुहूर्त निकालने के लिए दिन, तारीख, योग, नक्षत्र, नवग्रह स्थिति, करण, अधिकमास, मलमास, गुरु व शुक्र की स्थिति, भद्रा, अशुभ योग, शुभ योग, शुभ लगन और राहू की स्थिति का आकलन किया जाता है.

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com