1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Mathura News :अहोई अष्टमी पर राधाकुंड में उमड़ी भक्तो की भयंकर भीड़,दम घुटने से एक महिला की मौत ,तीन महिलाएं बेहोश

Mathura News :अहोई अष्टमी पर राधाकुंड में उमड़ी भक्तो की भयंकर भीड़,दम घुटने से एक महिला की मौत ,तीन महिलाएं बेहोश

अहोई अष्टमी के पावन पर्व पर मथुरा के राधाकुंड में भक्तो की काफी भीड़ उमड़ी,भीड़ इतनी ज्यादा थी की प्रशासन की वनवे व्यवस्था भी भीड़ को काबू नहीं कर पाई और व्यवस्था फेल हो गई,श्रद्धालु भीड़ को देखते हुए राधाकुंड की ओर बैरिकेडिंग को लांघ कर जाने लगे और वहा की व्यवस्था को अनदेखा कर दिया,राधाकुंड के बाहर DM,SSP ने रामलीला मैदान पर फोर्स के साथ भीड़ को रोक नियंत्रण किया,भीड़ काफी ज्यादा होने के कारण भीड़ मे दम घुटने से एक महिला(लौकी देवी) की मौत हो गई और तीन महिलाए बेहोश होकर गिर पड़ी

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Mathura News: अहोई अष्टमी के पावन पर्व पर मथुरा के राधाकुंड में भक्तो की काफी भीड़ उमड़ी,भीड़ इतनी ज्यादा थी की प्रशासन की वनवे व्यवस्था भी भीड़ पर काबू नहीं कर पाई और व्यवस्था फेल हो गई,श्रद्धालु भीड़ को देखते हुए राधाकुंड की ओर बैरिकेडिंग को लांघ कर जाने लगे और वहा की व्यवस्था को अनदेखा कर दिया,राधाकुंड के बाहर DM,SSP ने रामलीला मैदान पर फोर्स के साथ भीड़ को रोक नियंत्रण किया,भीड़ काफी ज्यादा होने के कारण भीड़ मे दम घुटने से एक महिला(लौकी देवी) की मौत हो गई और तीन महिलाए बेहोश होकर गिर पड़ी

पढ़ें :- मिग-21: भारतीय आसमान का शेर, जिसने दुश्मनों को कांपने पर मजबूर किया, अब इतिहास का हिस्सा

सोमवार की आधी रात संतान प्राप्ति के लिए राधाकुंड में तीन लाख से अधिक श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। भीड़ के दबाव को देखते हुए आईजी नचिकेता झा, डीएम पुलकित खरे, एसएसपी अभिषेक यादव ने व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। डीएम और एसएसपी पूरी रात व्यवस्था संभालते रहे। भीड़ का दबाव अधिक बढ़ने पर मेलाधिकारी के आदेश पर भीड़ को रामलीला मैदान पर रोक दिया गया।

भीड़ में फंसी लौकी देवी पत्नी रसिक पंडित निवासी जिला हुजई आसाम, रेखा शर्मा पत्नी योगेंद्र शर्मा निवासी जनता कॉलोनी जयपुर, प्रियंका मुकेश शर्मा निवासी नारायण विहार शास्त्रीपुरम आगरा बेहोश होकर गिर पड़ी। इन्हें परिजन स्वास्थ्य शिविर लेकर पहुंचे। चिकित्सकों ने रेखा शर्मा और प्रियंका को सीएचसी में भर्ती कराया। जबकि लौकी देवी को मंगलवार की सुबह जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में लौकी देवी की मौत हो गई।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com