1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. MCD Polls: आप ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, जानें- किन्हें मिला टिकट?

MCD Polls: आप ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, जानें- किन्हें मिला टिकट?

MCD Election 2022: आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव के लिए 117 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इससे पहले आप ने पहली लिस्ट में 134 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया था.

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

आम आदमी पार्टी (आप) ने चार दिसंबर को होने वाले दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव के लिए शनिवार को 117 उम्मीदवारों की दूसरी सूची की घोषणा की. पार्टी ने 250 वार्ड के चुनाव के लिए शुक्रवार को 134 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी.आप ने एमसीडी चुनाव के लिए सभी उम्मीदवारों को बधाई दी है. इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को चुनौती दी थी कि वह लोगों को वे पांच चीजें बताएं, जो उसने पिछले 15 साल में एमसीडी में की हैं.

पढ़ें :- दिल्ली छात्र संघ चुनाव में ABVP ने मारी बाज़ी: 4 में से 3 सीटों पर कब्जा, एक सीट NSUI को

दूसरी लिस्ट जारी होने के बाद आप ने ट्वीट कर लिखा- “आम आदमी पार्टी ने MCD चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की. सभी उम्मीदवारों को बहुत-बहुत बधाई. BJP द्वारा दिल्ली को उपहार में दिए ‘3 कूड़े के पहाड़’ को साफ़ करने के लिए पूरी दिल्ली की जनता ‘झाड़ू को Vote’ देगी.”

8 दिसंबर को आएगा फैसला

250 सीटों वाली दिल्ली नगर निगम के चुनाव का फैसला 8 दिसंबर को होगा. दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 7 नवम्बर से शुरू हो गई थी. इसके लिए नामांकन 14 नवंबर तक होंगे. जानकारी के मुताबिक, 19 नवंबर तक प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकते हैं. एमसीडी के लिए मतदान चार दिसंबर को होगा. मतगणना सात दिसंबर को होगी. दिल्ली में नगर निगम के नये सिरे से परिसीमन लागू होने के बाद यह पहला निकाय चुनाव है. चुनाव 250 वार्डों के लिए हो रहा है. दिल्ली एमसीडी चुनाव में इस बार 22 वार्ड कम हो गए हैं. पिछली बार दिल्ली नगर निगम चुनाव में 272 वार्ड पर मतदान हुआ था.

पढ़ें :- India Vs Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार आमने-सामने, देखें बड़ा मुकाबला
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com