Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. अन्य खबरें
  3. हरियाणाः अंबाला में हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन की मीटिंग, 4 फरवरी को आयोजित रैली के बारे में हुई चर्चा

हरियाणाः अंबाला में हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन की मीटिंग, 4 फरवरी को आयोजित रैली के बारे में हुई चर्चा

By Rakesh 

Updated Date

अंबाला। पिछले दिनों रोडवेज कर्मचारियों द्वारा अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया था। एक बार फिर अंबाला में हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन ने मीटिंग बुलाई। जिसमें 4 फरवरी को होने वाली रैली के बारे में जानकारी दी गई। राज्य प्रधान धर्मवीर फोगाट ने बताया कि 4 फरवरी को सर्व कर्मचारी संघ रोहतक में राज्यस्तर पर रैली की जाएगी।

पढ़ें :- हरियाणाः कौशल रोजगार भंग कर बिना शर्त दी जाए पक्की नौकरी, निजीकरण पर लगे रोक

इस रैली में हरियाणा के सभी जिलों के सभी रोडवेज कर्मचारी बड़ी संख्या में शामिल होंगे। इसके लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है। इस रैली के चलते ही आज जिला कारकारिणी कमेटी की मीटिंग बुलाई गई है। इस मीटिंग में सभी ब्लॉकों व तमाम विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। बता दें कि इस मीटिंग में 4 फरवरी को होने वाली रैली में हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन के कर्मचारियों की मुख्य मांगों के बारे में बताया गया।

पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने का उठेगा मुद्दा 

रेग्युलेशन पॉलिसी बनाने की आज की मुख्य मांग कर्मचारियों की रही है। इसके आलावा पुरानी पेंशन योजना को बहाल करना व निजीकरण की पॉलिसी के तहत अलग-अलग विभागों में छंटनी की जो प्रक्रिया सरकार ने शुरू की हुई है, उसे बंद किया जाए। इसके आलावा बिजली बिल , ट्रांसपोर्ट बिल आदि को लेकर ये रैली की जा रही है।

पढ़ें :- हरियाणाः यमुनानगर में संयुक्त पंचायती कर्मचारी संघ सड़क पर उतरा, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन  
Advertisement