1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. गाजियाबादः रोजगार मेले में मंत्री ने दिए युवाओं को नियुक्तिपत्र

गाजियाबादः रोजगार मेले में मंत्री ने दिए युवाओं को नियुक्तिपत्र

देश के 44 शहरों में आयोजित रोजगार मेले में 70 हजार बेरोजगारों को रोजगार मिला है। इस कड़ी में शनिवार को गाजियाबाद में आयकर विभाग के प. दीनदयाल सभागर में रोजगार मेले का आयोजन किया गया।

By Rajni 

Updated Date

गाजियाबाद। देश के 44 शहरों में आयोजित रोजगार मेले में 70 हजार बेरोजगारों को रोजगार मिला है। इस कड़ी में शनिवार को गाजियाबाद में आयकर विभाग के प. दीनदयाल सभागर में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस मेले के मुख्य अतिथि राज्यमंत्री वीके सिंह थे।

पढ़ें :- झमाझम बारिश ने तोड़ा चार साल का रिकॉर्ड... स्कूल बंद, सड़कें बनीं तालाब, ऑरेंज अलर्ट जारी

कार्यक्रम में केंद्रीय रिजर्व सुरक्षा बल, भारतीय खाद्य निगम, उच्च शिक्षा विभाग, वित्तीय सेवाएं विभाग, डाक विभाग में चयनित अभ्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलन के साथ हुई। इस दौरान राज्यमंत्री वीके सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री के निर्देश पर देश के 44 शहरों में रोजगार मेले का आयोजन किया गया है।

वहीं आज गाजियाबाद के आयकर विभाग के सभागर में बड़ी संख्या में नियुक्तिपत्र सौंपने का अवसर प्राप्त हुआ। वीके सिंह ने सभी नवनियुक्त कर्मचारियों और उनके परिजनों को शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर प्रधान आयकर आयुक्त प्रमिला शरण, प्रधान आयकर आय़ुक्त नोएडा सुलेखा वर्मा एंव आयकर विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहें।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com