1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. MLC सुभाष यदुवंश ने अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित नवदीप समेत खिलाड़ियों को आवास पर किया सम्मानित

MLC सुभाष यदुवंश ने अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित नवदीप समेत खिलाड़ियों को आवास पर किया सम्मानित

भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं विधान परिषद सदस्य सुभाष यदुवंश ने अपने आवास पर अर्जुन अवार्ड से सम्मानित नवदीप ,अजीत यादव, संदीप सहित पैरालंपिक विजेताओं को सम्मानित किया

By up bureau 

Updated Date

लखनऊ। भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं विधान परिषद सदस्य सुभाष यदुवंश ने अपने आवास पर अर्जुन अवार्ड से सम्मानित नवदीप ,अजीत यादव, संदीप सहित पैरालंपिक विजेताओं को सम्मानित किया। सुभाष यदुवंश ने खिलाड़ियों से बात चीत में कहा कि आप लोगो ने पैराओलंपिक में जीत कर पूरे देश का सम्मान बढ़ाया है पूरे देश आप लोगो की उपलब्धियों से गौरवान्वित महसूस करता है । आप में से प्रत्येक ने जीवन की चुनौतियों पर विजय प्राप्त की है और विजेता के रूप में उभरे हैं। आप सभी भारत के लाखों युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी देश के जी-जान लगाकर खेलते हैं तो वर्तमान की केंद्र और राज्य सरकार खिलाड़ियों को खेल के लिए उचित सुविधाओं के साथ साथ, सरकार सम्मान, पद और पुरस्कार दे कर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ा रही है। इससे प्रोत्साहन भी मिलता है।

पढ़ें :- झमाझम बारिश ने तोड़ा चार साल का रिकॉर्ड... स्कूल बंद, सड़कें बनीं तालाब, ऑरेंज अलर्ट जारी

खिलाड़ियों ने कहा कि 2014 के बाद से पूरे देश के परिदृश्य में परिवर्तन आया है। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंच पर बुलाकर खिलाड़ियों को सम्मानित करते हैं, जबकि पहले ऐसा नहीं था। अपने प्रदेश में सम्मान मिलने से बेहतर करने के प्रति हमारा उत्तरदायित्व के साथ साथ आगामी आयोजनों की जीत की जिम्मेदारी का भी एहसास भी कराती है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com