1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. तेलंगानाः मोदी ने कहा, तेलंगाना में लहराएगा भाजपा का परचम, बीआरएस और कांग्रेस को सूबे के लिए बताया घातक

तेलंगानाः मोदी ने कहा, तेलंगाना में लहराएगा भाजपा का परचम, बीआरएस और कांग्रेस को सूबे के लिए बताया घातक

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) और कांग्रेस को तेलंगाना के लिए घातक बताया।

By Rajni 

Updated Date

वारंगल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) और कांग्रेस को तेलंगाना के लिए घातक बताया। शनिवार को भ्रष्टाचार व परिवारवाद के मुद्दों पर विपक्षी दलों पर जोरदार हमला बोला और दावा किया कि इस दक्षिणी राज्य के आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा सबका पत्ता साफ करने जा रही है।

पढ़ें :- PM Modi ने IPL में वैभव सूर्यवंशी की धमाकेदार पारी की की तारीफ, कहा- 'युवा प्रतिभाएं भारत का भविष्य हैं'

वह यहां करोड़ों रुपये की विभिन्न परियोजनाओं की आधारशीला रखने के बाद एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। मोदी ने बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी का उल्लेख करते हुए कहा कि अबकी बार भाजपा सरकार की हुंकार भरी और कहा कि यहां के दृश्य देखकर हैदराबाद में उस परिवार की नींद हराम हो रही होगी।

भाजपा ने अपने प्रभाव का ट्रेलर 2021 के राज्य नगरपालिका चुनावों में दिखा दिया है। उन्होंने दिल्ली सरकार की आबकारी नीति से जुड़े कथित घोटाले का मुद्दा उठाते हुए आम आदमी पार्टी पर भी निशाना साधा और मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) के नेतृत्व वाली सरकार को सबसे भ्रष्ट सरकार करार देते हुए आरोप लगाया कि इनके भ्रष्टाचार के तार दिल्ली तक फैल गए हैं।

उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्य है कि जिस तेलंगाना के लिए जनता ने इतना संघर्ष किया और बलिदान दिए। उस जनता के सामने ऐसे दिन देखने की नौबत आ गई है।

मोदी ने आरोप लगाया कि आज तेलंगाना की सरकार के पास चार ही काम रह गए हैं, जिनमें सुबह-शाम मोदी को गाली देना, एक ही परिवार को सत्ता का केंद्र बनाए रखना, खुद को तेलंगाना का मालिक साबित करना और तेलंगाना को भ्रष्टाचार में डुबो देना शामिल है।

पढ़ें :- भारतीय जनता पार्टी की बड़ी पहल ... श्रद्धालुओं के लिए कर रहे भोजन, चाय और गन्ने का रस की व्यवस्था

उन्होंने कहा कि इन्होंने तेलंगाना के आर्थिक विकास को चौपट कर दिया है। आज तेलंगाना में ऐसी कोई परियोजना नहीं है, जिसमें भ्रष्टाचार के आरोप नहीं लगे हों। केसीआर सरकार यानी सबसे भ्रष्ट सरकार।

उन्होंने कहा कि तेलंगाना की जनता सब कुछ अनुभव कर रही है। इसलिए आज तेलंगाना की आकांक्षा, आशा और अपेक्षा है कि अबकी बार भाजपा सरकार। मोदी ने कहा कि वह अबकी बार भाजपा सरकार का भाव वारंगल ही नहीं, पूरे तेलंगाना में देख रहे हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com