1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. मोदी बोले- राजस्थान का रेल बजट 14 गुना बढ़ा

मोदी बोले- राजस्थान का रेल बजट 14 गुना बढ़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राजसमंद के नाथद्वारा में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया।

By Rajni 

Updated Date

जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राजसमंद के नाथद्वारा में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। पीएम ने नाथद्वारा में कहा कि राजस्थान को भी उसकी पहली वंदे भारत ट्रेन मिल चुकी है। मावली-मारवाड़ रेल गेज परिवर्तन की मांग भी कब से चल रही थी, यह पूरी हो रही है।

पढ़ें :- समंदर लौट आयाः देवेंद्र फडणवीस ने तीसरी बार ली महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ

अहमदाबाद-उदयपुर के भी पूरे रूट को ब्रॉडगेज में बदलने का काम पूरा हुआ है। नए रूट पर जो ट्रेन चल रही है, उसका बहुत लाभ उदयपुर और आसपास के लोगों को हो रहा है। पूरे रेलवे को मानव रहित फाटकों से मुक्त करने के बाद बहुत तेजी से पूरे नेटवर्क का हम बिजलीकरण कर रहे हैं। हम उदयपुर रेलवे स्टेशन की तरह ही देश के सैकड़ों रेलवे स्टेशनों को आधुनिक बना रहे हैं।

हम मालगाड़ियों के लिए स्पेशल ट्रैक यानी फ्रेट कॉरिडोर बना रहे हैं। मोदी ने कहा, पिछले नौ साल में राजस्थान का रेल बजट भी 2014 की तुलना में 14 गुना बढ़ा है। बीते नौ साल में राजस्थान के लगभग 75 परसेंट रेलवे नेटवर्क का बिजली करण किया जा चुका है।

राजस्थान की बेहतर कनेक्टिविटी से टूरिज्म को बढ़ावा

यहां गेज परिवर्तन और दोहरीकरण का बड़ा लाभ डूंगरपुर, उदयपुर चित्तौड़गढ़, पाली, सिरोही और राजसमंद जैसे जिलों को मिला है। वह दिन दूर नहीं, जब राजस्थान भी रेल लाइन के शत-प्रतिशत बिजलीकरण वाले राज्यों में शामिल हो जाएगा। राजस्थान की बेहतर होती कनेक्टिविटी से यहां के टूरिज्म को और यहां के तीर्थ स्थलों में बहुत लाभ हो रहा है।

पढ़ें :- अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावः खुद को यहूदी विरोधी बताने पर डोनाल्ड ट्रंप पर भड़कीं कमला हैरिस, बहस के मंच पर मिलने की दीं चुनौती 

पीएम मोदी ने कहा कि मेवाड़ का यह क्षेत्र हल्दीघाटी की भूमि है। जो राष्ट्र रक्षा के लिए, राणा प्रताप के शौर्य, भामाशाह के समर्पण और पीर पन्नाधाय त्याग के लिए जाता है। इस मिट्टी के कण-कण में वीरता रची बसी है। कल ही देश में महाराणा प्रताप की जयंती पर उन्हें पुण्य भाव से स्मरण किया है। अपनी विरासत की पूंजी को हमें अधिक से अधिक देश दुनिया तक ले जाना आवश्यक है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com