1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. नाबालिग लड़की से छेड़छाड़, आरोपी युवक गिरफ्तार

नाबालिग लड़की से छेड़छाड़, आरोपी युवक गिरफ्तार

बाराबंकी जिले में नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। लड़की रविवार देर शाम घर के पास ही एक दुकान पर कुछ सामान लेने गई थी। इस दौरान रास्ते में लड़की को अकेला देख मोहल्ले के ही एक लड़के ने नाबालिग से छेड़छाड़ की। छेड़छाड़ की पूरी वारदात एक व्यक्ति के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घर पहुंची लड़की ने परिजनों को घटना की जानकारी दी।

By HO BUREAU 

Updated Date

बाराबंकी। बाराबंकी जिले में नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। लड़की रविवार देर शाम घर के पास ही एक दुकान पर कुछ सामान लेने गई थी। इस दौरान रास्ते में लड़की को अकेला देख मोहल्ले के ही एक लड़के ने नाबालिग से छेड़छाड़ की। छेड़छाड़ की पूरी वारदात एक व्यक्ति के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घर पहुंची लड़की ने परिजनों को घटना की जानकारी दी।

पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें

इसके बाद परिजनों ने स्थानीय पुलिस चौकी पर शिकायत की। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने अब तक कोई भी कार्रवाई नहीं की। वहीं सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद उच्च अधिकारियों ने घटना का संज्ञान लिया और मामला दर्ज कराते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी युवक को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com