Money Plant: मनी प्लांट को लगाते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए ,मनी प्लांट को सही दिशा में लगाने से अत्यंत लाभ होता है और पैसो से जुड़ी समस्या से छुटकारा मिलता है
Updated Date
Vastu Tips: Money plant के पौधे को धन से जोड़ कर देखा जाता है ,काफी लोगो का मानना है की मनी प्लांट को घर में लगाना बहुत शुभ होता है और इसे लगाने से धन लाभ भी होता है , वास्तु शास्त्र के अनुसार Money plant के पौधे का संबंध मां लक्ष्मी से माना जाता है.और जहा माँ लक्ष्मी का निवास होता है वहा किसी प्रकार की धन सम्बन्धी दिक्कत नही आ सकती है।
मनी प्लांट के पौधे से घर में सकारात्मकता बनी रहती है. मनी प्लांट को सही दिशा में लगाने से अत्यंत लाभ होता है और इसके लगाने का सही दिशा उत्तर और पूरब है हमे इसी दिशा मे money plant को लगाना चाहिए
मनी प्लांट को आज कल लोग साज सज्जा के लिए भी लगाने लगे है, ज्यादातर घरो में इसे लगा हुआ देखा गया है क्योकि इसे धन का पौधा माना जाता है ,वास्तु शास्त्र में भी मनी प्लांट को धन दायक पौधा कहा गया है. कहा जाता है कि जिस घर में मनी प्लांट होता है वहां पैसे की कमी नहीं होती है , इसलिए इस पौधे को हमेशा घर के भीतर लगाना चाहिए। कभी भी घर के बाहर मनी प्लांट न लगाएं।