पति-पत्नी के विवाद के बाद सुसाइड के मामले दिन व दिन बढ़ते चले जा रहे हैं। मुरादाबाद में वैलेंटाइन डे पर एक युवक ने अपनी पत्नी को मौत का जिम्मेदार ठहराते हुए
Updated Date
मुरादाबाद। पति-पत्नी के विवाद के बाद सुसाइड के मामले दिन व दिन बढ़ते चले जा रहे हैं। मुरादाबाद में वैलेंटाइन डे पर एक युवक ने अपनी पत्नी को मौत का जिम्मेदार ठहराते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो बनाया और कहां मैं तुम्हारा दिल नहीं जीत पाया और आत्महत्या कर ली। वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
मुरादाबाद के कटघर थाना इलाके के रहने वाले एक युवक ने सुसाइड से पूर्व एक वीडियो बनाकर अपनी आत्महत्या का कारण अपनी पत्नी ससुराल वाले और रिश्तेदारों को बताया है। दरअसल, संदीप कटघर थाना इलाके का रहने वाला है। काफी दिनों से उसकी पत्नी नीलम से उसका विवाद चल रहा था। विवाद के चलते संदीप से शुक्रवार को अपने घर में फांसी लगा ली। आत्महत्या से पूर्व संदीप ने एक वीडियो भी बनाई जिसमें उसने आत्महत्या का कारण अपनी पत्नी सहित ससुराल वालों और रिश्तेदारों को बताया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद काफी चर्चाओं में है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस इस पूरे मामले पर जांच कर रही है।