1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP : अलीगढ़ पहुंचे सांसद चंद्रशेखर, हाथरस कांड पर बोले बाबा को बचा रहे CM बाबा

UP : अलीगढ़ पहुंचे सांसद चंद्रशेखर, हाथरस कांड पर बोले बाबा को बचा रहे CM बाबा

आजाद समाज पार्टी के प्रमुख और नगीना लोकसभा से सांसद चंद्रशेखर आजाद आज अलीगढ़ पहुंचे। अलीगढ़ में उन्होंने मोब लीचिंग में मारे गए औरंगजेब के परिवार

By up bureau 

Updated Date

लखनऊ। आजाद समाज पार्टी के प्रमुख और नगीना लोकसभा से सांसद चंद्रशेखर आजाद आज अलीगढ़ पहुंचे। अलीगढ़ में उन्होंने मोब लीचिंग में मारे गए औरंगजेब के परिवार से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने औरंगजेब वह उसके साथियों पर की गई कार्रवाई को गलत बताते हुए इस मुद्दे को संसद में उठाने की बात कही है। इसके साथ ही उन्होंने औरंगजेब वह उसके साथियों पर पुलिस द्वारा की गई FIR को गलत बताया और FIR खत्म कराने का आश्वासन दिया है।

पढ़ें :- झमाझम बारिश ने तोड़ा चार साल का रिकॉर्ड... स्कूल बंद, सड़कें बनीं तालाब, ऑरेंज अलर्ट जारी

पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस ने घटना के 11 दिन बाद औरंगजेब व उसके साथियों पर डकैती का मुकदमा दर्ज किया यह सत्ता में बैठे लोगों का दबाव था। उन्होंने सत्ताधारी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि दबाव बनवाकर औरंगजेब और उसके साथियों पर 11 दिन बाद मुकदमा दर्ज कराया गया है यह गलत है। उन्होंने इस मामले को संसद में उठाने की बात कही है।

हाथरस में हुई घटना को लेकर उन्होंने कहा कि हाथरस की घटना सबके सामने है। वहां अगर कोई VVIP गया होता तो हजारों की तादात में पुलिस बल मौजूद होता। लेकिन उसे सत्संग में दलित समाज के लोग ज्यादा थे इसीलिए किसी पर कोई फर्क नहीं पड़ता और यह घटना हुई। साकार हरि उर्फ भोले बाबा पर कार्रवाई को लेकर उन्होंने कहा की बाबा का कहीं कोई नाम FIR में नहीं है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि बाबा को बाबा बचा रहे हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com