प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से किए गए अनुरोध के बाद सीनियर एड्वोकेट मुकुल रोहतगी ने पद संभालने के लिए सहमति जता दी है, वह मौजूदा AG केके वेणुगोपाल की जगह लेंगे.
Updated Date
सीनियर एडवोकेट मुकुल रोहतगी भारत के नए अटार्नी जनरल नियुक्त किए जाएगें. 1 अक्टूबर से वे इस पद का अपना कार्यभार संभालेंगे. इससे पहले 19 जून 2014 को तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने उन्हें देश का अटार्नी जनरल बनाया था. मुकुल 18 जून 2017 तक देश के 14वें अटार्नी जनरल के पद पर रहे. मुकुल रोहतगी देश के जाने माने वकील हैं.
30 सितंबर को अटार्नी जनरल के के वेणुगोपाल का खत्म हो रहा कार्यकाल
वर्तमान में कार्यकारी अटार्नी जनरल के के वेणुगोपाल का कार्यकाल 30 सितंबर को खत्म हो रहा है और उन्होंने अपने कार्यकाल को आगे बढ़ाने से इनकार किया है.91 वर्षीय वेणुगोपाल को देश के शीर्ष कानून अधिकारी का कार्यभार 30 जून 2017 में सौंपा गया था और कई बार उनका सेवा विस्तार किया गया था. 29 जून को 91 वर्षीय वेणुगोपाल को तीन महीने के लिए फिर से अटार्नी जनरल नियुक्त किया गया था.हाल ही में वेणुगोपाल ने सुप्रीम कोर्ट को संकेत दिया था कि वह 30 सितंबर के बाद पद को नहीं संभालेंगे. देश के टाप वकीलों में से एक मुकुल रोहतगी ने इस कार्यभार को संभालने की सहमति दी है. इससे पहले साल 2014 में उन्हें तीन साल के लिए अटार्नी जनरल बनाया गया था.
आपको बता दें कि मुकुल रोहतगी ने कानून की पढ़ाई मुंबई के गवर्नमेंट ला कालेज से की थी. इसके बाद मशहूर वकील योगेश कुमार सभरवाल के जूनियर रहकर उन्होंने प्रैक्टिस शुरू की. योगेश कुमार सभरवाल 2005-2007 तक देश के 36वें मुख्य न्यायाधीश भी रहे थे.उसके बाद 1993 में दिल्ली हाईकोर्ट ने उन्हें सीनियर काउंसिल का दर्जा दिया और 1999 में रोहतगी एडिशनल सालिसिटर जनरल बन गए.