1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. नवी मुंबई के तुर्भे डंपिंग ग्राउंड में लगी भीषण आग,दमकल की सात गाड़ियों ने आग पर पाया काबू

नवी मुंबई के तुर्भे डंपिंग ग्राउंड में लगी भीषण आग,दमकल की सात गाड़ियों ने आग पर पाया काबू

नवी मुंबई के डंपिंग यार्ड में अचानक से भयानक आग लग गई.आग के साथ भयावह धुएं से सारे इलाके में हड़कंप मच गया.

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

मुंबई: महाराष्ट्र के नवी मुंभई के तुर्भे डंपिंग ग्राउंड में शुक्रवार को भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया. आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ियों को तुरंत मौके पर रवाना किया गया. सात दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और दमकल कर्मियों को आग आग बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.तब जाकर आग पर काबू पाया.आग इतनी भयंकर थी कि दूर से ही लपटें और धुएं का गुबार उठता दिख रही थी. इस घटना में किसी के भी हताहत होने की जानकारी नहीं है.

पढ़ें :- PM मोदी @75: सेवा, समर्पण और संकल्प को राज्यों के सीएम का सलाम

तुर्भे थाने के पुलिस अधिकारी अनिल चव्हाण ने कहा कि आग शाम साढ़े सात बजे लगी. दमकल की 7 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया है. किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला है.

बीते साल अप्रैल में उत्तरी दिल्ली के भलस्वा डंपिंग ग्राउंड में भी भयानक आग लगी थी जो कई दिनों की कोशिशों के बाद बुझ पाई थी. अधिकारियों ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया था कि आग बुझाने के लिए दमकल की कई गाड़ियों को मौके पर लगाया गया था, जो तमाम कोशिशों के बावजूद कई दिनों बाद ही आग बुझा पाई थीं। इस दौरान कई वीडियो वायरल हुए थे जिनमें इस आग की वजह से उत्पन्न धुएं का गुबार उठता दिखाई दे रहा था। स्थानीय निवासियों ने तब कहा था कि घने धुएं से उनका दम घुटने लगा था.

मीथेन गैस भी आग का कारण हो सकता

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीते साल पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर लैंडफिल साइट पर ही आग लगने की कई घटनाएं हुई थीं, जिनमें 28 मार्च की एक घटना भी शामिल है, जिसे 50 घंटे से अधिक समय के बाद बुझाया गया था. तुर्भे डंपिंग ग्राउंड पर लगी आग के कारणों का तो पता नहीं, लेकिन एक्सपर्ट्स के मुताबिक लैंडफिल में फेंका गया गीला कचरा सड़ने पर मीथेन गैस पैदा होती है. उनके मुताबिक, गर्म मौसम की स्थिति में कई बार मीथेन खुद ही आग पकड़ लेती है, जिससे इस तरह की घटनाएं होती हैं.

पढ़ें :- India Vs Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार आमने-सामने, देखें बड़ा मुकाबला

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com