उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें तीन लोग मिलकर मंदिर के पुजारी की बड़ी ही बेरहमी से पिटाई करते नजर आ रहे हैं।
Updated Date
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें तीन लोग मिलकर मंदिर के पुजारी की बड़ी ही बेरहमी से पिटाई करते नजर आ रहे हैं।
बताया जा रहा है कि यह घटना मीरापुर थाना क्षेत्र स्थित योग माया मंदिर की है पीडीत पुजारी का आरोप है कि जहाँ 19 अगस्त को पंकज नाम का एक व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ पूजा करने के लिए आया था इस दौरान माता की मूर्ति से छेड़छाड़ करने पर जब मंदिर के पुजारी अनुराग शर्मा ने उन्हें रोका तो पंकज ने अपने भाई अमित और भतीजे यश को मंदिर में बुला लिया जिसके बाद तीनों ने मिलकर मंदिर के पुजारी अनुराग शर्मा की जमकर पिटाई कर डाली आरोपियों की यह करतूत मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिसे बाद में सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया।।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस भी हरकत में आई और पीड़ित पंडित की तहरीर पर पुलिस ने इस मामले में तुरंत आरोपियों के विरुद्ध धारा 351,115 ,109 और 131 में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
इस घटना के बारे में जहां को सीओ जानसठ यतेंद्र नागर ने बताया कि सोशल मीडिया पर थाना मीरापुर का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें तीन व्यक्तियों द्वारा एक निःत्ते व्यक्ति की पिटाई की जा रही है, इस वीडियो का तत्काल संज्ञान लेते हुए तथा पीड़ित से तहरीर प्राप्त कर थाना मीरापुर पर पूर्व में ही थाना मीरापुर पर अभियोग पंजीकृत किया जा चुका है और अभियुक्त गण की शीघ्र गिरफ्तारी कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।