Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. नसीरुद्दीन के बयान से बॉलीवुड में खलबली, विवेक अग्निहोत्री ने बताया निगेटिव

नसीरुद्दीन के बयान से बॉलीवुड में खलबली, विवेक अग्निहोत्री ने बताया निगेटिव

By Rakesh 

Updated Date

मुंबई। नसीरुद्दीन शाह ने हाल ही में ‘द कश्मीर फाइल्स और गदर 2 जैसी फिल्मों की बॉक्स ऑफिस सक्सेस पर सवाल उठाए थे। उन्होंने इन फिल्मों की पॉपुलैरिटी पर निराशा जाहिर की थी। जिसके बाद अब गदर-2 के डायरेक्टर अनिल शर्मा के साथ ही पल्लवी जोशी और द खश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने भी नाराजगी जताते हुए नसीर पर निशाना साधा है।

पढ़ें :- बॉलीवुड + सोशल मीडिया: 2025 का नया फैशन गेम

विवेक का कहना है कि नसीर को अगर फिल्म नहीं पसंद आई तो वह इसलिए क्योंकि वह सिर्फ नेगेटिव ही सोचते हैं और नेगेटिव ही देखते हैं, इसलिए उनको यह फिल्म पसंद नहीं आई है। मैं नसीर साहब का बहुत बड़ा फैन हूं, इसलिए मैंने उन्हें द ताशकंद फाइल्स में कास्ट किया था। लेकिन मुझे नहीं पता था कि वह बूढ़े हो गए है।’

विवेक ने आगे कहा- ‘शायद नसीरुद्दीन साहब को ऐसा लगता है कि द कश्मीर फाइल्स की सच्चाई से उनका पर्दाफाश हो रहा है। वह ऐसी फिल्में करके खुश हैं, जो नरसंहार का समर्थन करती हैं। शायद वह उन आतंकवादियों से प्यार करते हैं, ऐसे में मुझे फर्क नहीं पड़ता कि वह क्या कहते हैं।’

वहीं अब द कश्मीर फाइल्स की एक्ट्रेस पल्लवी जोशी और गदर 2 के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने एक्टर के इस बयान पर रिएक्ट किया है। अनिल शर्मा ने कहा कि वह एक्टर की इस बात से हैरान हैं, वहीं पल्लवी जोशी ने कहा कि नसीर की इस बात से उन्हें दुख पहुंचा है।

पढ़ें :- अर्जुन के मधुर स्वर ने 'बंजारे' में फूंक दी जान, दर्शक झूमने को मजबूर, दिलकश लय और आकर्षक धुनों के साथ पहला गाना रिलीज़
Advertisement