1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा को मिली जमानत, छह शर्तों पर मिली है जमानत

नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा को मिली जमानत, छह शर्तों पर मिली है जमानत

Navneet Rana Bail: महाराष्ट्र की सांसद नवनीत राणा व उनके पति रवि राणा (विधायक) को जमानत मिल गई है। इन दोनों को कोर्ट ने छह शर्तों पर जमानत दी है।

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

महाराष्ट्र, 4 मई 2022 :  महाराष्ट्र की सांसद नवनीत राणा व उनके पति विधायक रवि राणा बीते दिनों से सुर्खियों की वजह बने हु हैं। आज का दिन राणा दंपत्ति के लिए खास रहा, क्योंकि आज कोर्ट ने उनको जमानत दे दी है। लेकिन उनकी मुश्किले अभी खत्म नहीं हुई है। कोर्ट ने उनको छह शर्तों पर जमानत दी है।
सीएम उद्धव ठाकरे के घर के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने के ऐलान के चलते राणा दंपत्ति को जेल भेजा गया था। 11 दिनों तक नवनीत और रवि को जेल भेजा गया था। लेकिन सेशन कोर्ट ने उन्हें छह शर्तों के आधार पर जमानत दी है। कोर्ट ने कहा है कि जमानत जिन शर्तों के आधार पर हुई है यदि उन का उल्लंघन हुआ तो राणा दंपत्ति की जमानत को रद्द कर दिया जाएगा।

राणा दंपति को किन शर्तों पर मिली बेल

पढ़ें :- मिग-21: भारतीय आसमान का शेर, जिसने दुश्मनों को कांपने पर मजबूर किया, अब इतिहास का हिस्सा

– राणा दंपत्ति इस मामले में मीडिया से बात नहीं कर सकते हैं
–  जिस मामले में राणा दंपत्ति की गिरफ्तारी हुई वो काम उनको दोबारा नहीं करना होगा।
– वह सबूतों के खिलाफ छेड़छाड़ नहीं करेंगे।
– वह जांच में हर तरह का सहयोग करेंगे।
– जांच अधिकारी राणा दंपत्ति को जब बुलाएगा तो उन्हें जाना होगा। इसके लिए जांच अधिकारी उन्हें 24 घंटे पहले नोटिस देगा।
– जमानत के लिए राणा दंपत्ति को 50-50 हजार का बॉन्ड भरना होगा।

बीएमसी की टीम रवि राणा के फ्लैट में होगी दाखिल

बीएमसी की टीम रवि राणा के घर में अवैध निर्माण का नोटिस दिया था, जिसके लिए बीएमसी की टीम रवि राणा के खार स्थित घर में जांच के लिए जाएगी। यदि उनके फ्लैट में किसी भी तरह का गलत निर्माण पाया गया तो उसको तोड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। मुंबई महानगर पालिका कानून की धारा 488 तहत बीएमसी को किसी भी इमारत में जाकर अवैध निर्माण छानबीन कर सकती है।
https://twitter.com/indiavoicenews/status/1521731806042669056?s=20&t=dZxtLbGIQ1B-H1lT-J8qIA

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com