Mahua Moitra Dance: बंगाल में इस समय नवरात्रि धूम-धाम से मनाई जा रही है। और आज महापंचमी उत्सव के अवसर पर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद महुआ मोइत्रा ने शनिवार को समारोह को चिह्नित करने के लिए जुलूस के हिस्से के रूप में लोगों के साथ नृत्य करते हुए एक वीडियो साझा किया। नवरात्रि, 9 दिन मां दुर्गा के नौ रूपों की आराधना का पर्व है, लेकिन बंगाली लोग सिर्फ पांच दिन दुर्गा पूजा करते हैं। ऐसे में बंगाल में बीते दिन शुक्रवार को महापंचमी मनाई गई। इस दौरान महापंचमी समारोह में तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद महुआ मोइत्रा ने सड़क पर जमकर नृत्य किया।
पढ़ें :- Kolkata: Suvendu Adhikari Meets Families of Deceased, Offers Condolences Amid Tragedy
जानकारी के अनुसार, टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने महिलाओं के साथ मिलकर नृत्य करते एक वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। ये वीडियो नदिया जिले में दुर्गा पूजा के दौरान महापंचमी समारोह का है। मोइत्रा ने ट्विटर पर वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “नदिया में महापंचमी समारोह का खूबसूरत पल.”
बता दें कि वीडियो में मोइत्रा एक बंगाली लोक गीत ‘सोहाग चंद बोदोनी धोनी नाचो तो देखी’ पर कई अन्य महिलाओं के साथ महापंचमी समारोह के दौरान सड़क पर नृत्य करते नजर आ रही हैं। लोक गीत का हिंदी में अर्थ है, “हे सुंदर महिला, चंद्रमा की तरह चेहरे के साथ, मुझे दिखाओ कि तुम कैसे नृत्य करते हो.” मोइत्रा ने समारोह के दौरान अपने नृत्य कौशल को दिखाने के साथ-साथ गीत भी गाया है।
Lovely moments from Mahapanchami celebrations in Nadia pic.twitter.com/y0mkbhGGiC
— Mahua Moitra (@MahuaMoitra) September 30, 2022
पढ़ें :- पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में जमकर हिंसा, टीएमसी कार्यकर्ता की चाकू मारकर हत्या, नार्थ 24 परगना में बैलेट पेपर लूटा
पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा की धूम
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में फिलहाल दुर्गा पूजा की धूम है। महापंचमी शुक्रवार को मनाई गई और यह पूजनीय देवी स्कंदमाता को समर्पित है। कोलकाता में दुर्गा पूजा घूमने वालों की भीड़ पंचमी की रात से ही उमड़ गई है। लाखों की संख्या में लोग अपने अपने परिजनों, दोस्तों, रिश्तेदारों और साथी के साथ राजधानी कोलकाता में विभिन्न दुर्गा पूजा पंडालों को घूमने के लिए पहुंच गए हैं।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस दुर्गा पूजा में लगभग 1500 दुर्गा पूजा पंडालों का उद्घाटन किया है। इनमें कोलकाता की दुर्गा पूजा के पंडालों का उद्घाटन खुद जाकर किया है, जबकि बाकी जिले के पंडालों का उद्घाटन वर्चुअल माध्यम से किया है।