Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. 28 साल छोटी अवनीत के साथ नवाजुद्दीन ने किया लिपलॉक

28 साल छोटी अवनीत के साथ नवाजुद्दीन ने किया लिपलॉक

By Rakesh 

Updated Date

मुंबई। जब से नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर की फिल्म टीकू वेट्स शेरू का ट्रेलर आया है। इसके बाद से ही  बॉलीवुड से लेकर सोशल मीडिया के गलियारों में हो हल्ला मचा हुआ है।

पढ़ें :- गेमिंग का सही संतुलन: मनोरंजन से सीख और करियर तक का सफ़र

बता दें कि फिल्म के ट्रेलर में 49 साल के नवाजुद्दीन सिद्दीकी को 21 साल की अदाकारा अवनीत कौर के साथ लिपलॉक सीन करते दिखाया गया है। जिसको लेकर लोगों में काफी गुस्सा है। चारों ओर नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर अजीबोगरीब कमेंट किए जा रहे हैं।

सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि पहली बात तो यह जोड़ी गलत है। दूसरी बात अगर  जोड़ी बनाई भी गई थी तो यह फिल्म में लिपलॉक सीन दिखाना जरूरी नहीं था।

अवनीत कौर की उम्र नवाजुद्दीन सिद्दीक की बेटी की उम्र की है और इस तरह का लिपलॉक सीन दिखाना वाकई गलत है। अपने ऊपर आ रहे लोगों के रिएक्शन को लेकर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने भी अब आगे आकर जवाब दिया है।

‘रोमांस की कोई उम्र नहीं होती’

पढ़ें :- BIG BOSS OTTः शायर बन दीपक चौरसिया ने लूट ली महफिल, सना सुल्तान भी हुईं कायल

आपको बता दें कि अपकमिंग फिल्म टीकू वेट्स शेरू से अवनीत कौर अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी जूनियर आर्टिस्ट का रोल निभा रहे हैं।

वहीं अवनीत एक ऐसी लड़की है, जो कि मुंबई जाकर हीरोइन बनना चाहती है। वैसे तो अवनीत कौर के फैंस इस फिल्म का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, लेकिन ट्रेलर के रिलीज होते ही जब लोगों ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर के रोमांस को देखा तो वह भड़क उठे। वहीं नवाजुद्दीन सिद्दीकी के लिपलॉक सीन पर भड़कने वाले लोगों के रिएक्शन पर नवाजुद्दीन ने अपना रिएक्शन दिया है।

‘आज के युवाओं में रोमांस बचा ही नहीं’

एक  इंटरव्यू में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अवनीत के साथ लिपलॉक सीन पर सफाई देते हुए कहा है कि इससे क्या समस्या होगी ? ‘रोमांस की कोई उम्र नहीं होती है।परेशानी तो इस बात की है आजकल के युवाओं में रोमांस बचा ही नहीं है। हम तो उस  जमाने से ताल्लुक रखते हैं, जहां पर रोमांस अलग ही होता था।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा कि हम कई साल तक प्यार और मोहब्बत में डूबे रहते थे। आज भी शाहरुख खान रोमांटिक रोल प्ले कर रहे हैं क्योंकि आज की युवा पीढ़ी तो एकदम ही बेकार है। उसे रोमांस के बारे में कुछ नहीं पता है।

पढ़ें :- BIG BOSS OTT-3 ः वीकेंड को लेकर सदस्यों में भय का माहौल, सता रहा प्रतियोगिता से बाहर जाने का डर, इससे बेखबर दीपक चौरसिया कर रहें मौज मस्ती
Advertisement