इससे पहले वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी ने भारत के अटॉर्नी जनरल के रूप में नियुक्ति का प्रस्ताव अस्वीकार कर दिया था,मौजूदा अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल का कार्यकाल 30 सितंबर को समाप्त हो रहा है.
Updated Date
वरिष्ठ अधिवक्ता आर वेंकटरमणि भारत के नए अटॉर्नी जनरल नियुक्त किए गए हैं. वेंकटरमणि को तीन साल की अवधि के लिए भारत के नए अटॉर्नी जनरल के रूप में नियुक्त किया गया है.वेंकटरमणी नए अटॉर्नी जनरल के रूप में केके वेणुगोपाल का स्थान लेंगे.मौजूदा अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल का कार्यकाल 30 सितंबर को समाप्त हो रहा है. वह 91 वर्ष के हैं और अपने तीसरे विस्तार पर हैं.
कानून और न्याय मंत्री किरेन रिजिजू के कार्यालय ने एक ट्वीट में नियुक्ति की पुष्टि की. ट्वीट में कहा गया कि, “राष्ट्रपति ने आर. वेंकटरमणी, वरिष्ठ अधिवक्ता को दिनांक 1 अक्टूबर, 2022 से भारत के महान्यायवादी के पद पर नियुक्त किया है.”
माननीय राष्ट्रपति, श्री आर. वेंकटरमणी, वरिष्ठ अधिवक्ता को दिनांक 1 अक्टूबर, 2022 से भारत के महान्यायवादी के पद पर नियुक्त करती हैं।
Honorable President is pleased to appoint Shri R. Venkataramani, Senior Advocate as Attorney General for India w.e.f. 1st October 2022. pic.twitter.com/MnChp8TRGv
— Office of Kiren Rijiju (@RijijuOffice) September 28, 2022
पढ़ें :- लालू परिवार में फूट: रोहिणी आचार्य ने तेजस्वी सहित अन्य सदस्यों को किया अनफॉलो, राजनीतिक अटकलें तेज़
आपको बता दे कि इससे पहले मुकुल रोहतगी के द्वारा 25 सितंबर को इस प्रस्ताव को अस्वीकार करने के बाद आर वेंकटरमणी की नियुक्ति की गई है. मुकुल रोहतगी जून 2014 से जून 2017 तक अटॉर्नी जनरल रहे थे.