नई दिल्ली, 14 फरवरी 2022
पढ़ें :- बालाकोट में नियंत्रण रेखा पर सेना की बड़ी कामयाबी, दो घुसपैठिये ढेर,सर्च अभियान जारी
1. यूपी में दूसरे चरण का मतदान आज, 9 जिलों की 55 सीटों पर होगी वोटिंग
UP में आज दूसरे चरण में 9 जिलों की 55 सीटों पर मतदान होगा। वोट सुबह 7 से शाम 6 बजे तक डाले जाएंगे। दूसरे चरण में 2.02 करोड़ मतदाता 69 महिला समेत कुल 586 उम्मीदवारों की किस्मत का करेंगे फैसला।
2. आज उत्तराखंड और गोवा होगा मतदान
उत्तराखंड राज्य में विधानसभा की सभी 70 सीटों पर आज मतदान होगा। इनमें से 13 अनुसूचित जाति और 2 अनुसूचित जनजाति के लिए सीटें आरक्षित हैं। उत्तराखंड में कुल 82.43 लाख मतदाता हैं, इनमें 94,265 सेवा मतदाता हैं, जो बैलेट पेपर से मतदान करेंगे। इनके लिए 8,624 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। वहीं 11,697 मतदेय स्थल हैं। वहीं गोवा में 40 विधानसभा सीटें हैं, जिनमें से केवल एक सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। यहां करीब 11.56 लाख मतदाता हैं, जिनमें से 21,935 सेवा मतदाता हैं। गोवा विधानसभा की 40 सीटों पर कुल 301 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं।
पढ़ें :- 16-17 जनवरी को बीजेपी की कार्यकारिणी की बैठक, नड्डा के एक्सटेंशन पर लग सकती है मुहर
3. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज कानपुर देहात में रैली
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज कानपुर देहात के अकबरपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा में कानपुर, कानपुर देहात और जालौन के 10 विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ता, पदाधिकारी और समर्थक मोदी को सुनने के लिए पहुंचेंगे। कानपुर जिले के 7 विधानसभा क्षेत्रों में रैली की वर्चुअल प्रसारण की भी व्यवस्था की गई है। जहां तीसरे चरण में मतदान होना है।
4. गृह मंत्री अमित शाह आज झांसी में करेंगे चुनावी जनसभा
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आज उत्तर प्रदेश के प्रवास पर रहेंगे। शाह दोपहर 12 बजे झांसी की मऊरानीपुर विधानसभा के दमेले ग्राउण्ड, मऊरानीपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद दोपहर 1:50 बजे झांसी की बबीना विधानसभा में मनसुल माता मन्दिर ग्राउण्ड, बरूआसागर में जनसभा को संबोधित करेंगे।
5. आज बीजेपी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की लखीमपुर में जनसभा
पढ़ें :- पंजाब सरकार ने कॉलेज, यूनिवर्सिटी के शिक्षकों के लिए 7वां वेतन आयोग लागू किया, गेस्ट फैकल्टी की भी सैलरी बढ़ी
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा आज उत्तर प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। प्रदेश में उनकी कई जनसभाएं होंगी। नड्डा दोपहर 12 बजे औरंगाबाद, कस्ता, लखीमपुर खीरी में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। इसके बाद दोपहर 2 बजे लखीमपुर खीरी की धौरहरा विधानसभा के सिसैया चौराहा के पास जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
6. यूपी चुनाव : हमीरपुर में आज प्रियंका गांधी और अखिलेश यादव करेंगे चुनाव प्रचार
हमीरपुर जिले में विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी घमासान तेज होता जा रहा है। अखिलेश यादव आज पार्टी उम्मीदवार के समर्थन में दो जगहों पर हुंकार भरेंगे। वहीं प्रियंका गांधी भी आज मुस्लिम बाहुल्य इलाके में डोर टू डोर जनसम्पर्क करेगी। एक ही दिन में एक ही जगह पर पार्टी के बड़े दिग्गजों के कार्यक्रम को लेकर यहां प्रशासन भी हरकत में आ गया है।
7. राधा स्वामी व्यास के डेरा प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने की PM मोदी से मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से रविवार को राधा स्वामी सत्संग व्यास के प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने मुलाकात की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर जानकारी दी। उन्होंने लिखा, “आज मुझे राधा स्वामी सत्संग ब्यास के बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों जी से मिलने का सौभाग्य मिला। आरएसएसबी की समाज सेवा की पहल सराहनीय है।”
8. पंजाब : अमित शाह ने की अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह से की मुलाकात
पढ़ें :- News Bulletin : रहना चाहते हैं 'अप टू डेट' तो कम शब्दों में पढ़ें सुबह की 5 बड़ी ख़बरें
पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए पहली बार प्रचार करने पहुंचे केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अचानक एक बड़ी राजनीतिक पहल कर चुनावी समीकरण बदलने के संकेत दिए। दिल्ली जाते समय शाह की अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह के साथ मुलाकात को इसी नजरिए से देखा जा रहा है। अकाल तख्त साहिब में करीब 50 मिनट तक बंद कमरे में चली मुलाकात के दौरान केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी, अकाली दल से बीजेपी में आए मनजिंदर सिंह सिरसा और बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव तरुण चुघ भी मौजूद रहे।
9. अनुच्छेद 370 हटाए जाने से कश्मीर मुद्दा और जटिल बना- महबूबा मुफ्ती
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि अनुच्छेद 370 को हटाए जाने से कश्मीर मुद्दा और जटिल बन गया है। केंद्र की बीजेपी सरकार के पास कश्मीर सहित बाकी मुद्दों को हल करने के लिए पाकिस्तान से बात करने के अलावा कोई और विकल्प नहीं है।
10. दो दिन में कुल 204 खिलाड़ी बिके, 10 फ्रेंचाइजियों ने करीब 551 करोड़ खर्च किए
IPL 2022 मेगा ऑक्शन खत्म हो चुका है। शनिवार और रविवार को हुई नीलामी में कुल 204 खिलाड़ियों पर बोलियां लगी। ऑक्शन में भारत के अलावा 14 देशों के 67 खिलाड़ी शामिल हैं। 10 फ्रेंचाइजियों ने 2 दिनों में खिलाड़ियों को खरीदने के लिए करीब 551 करोड़ रुपये खर्च किए। इस बार की नीलामी में सबसे महंगे विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन बिके। उन्हें 15.25 करोड़ में मुंबई इंडियंस ने खरीदा। तो वहीं दूसरे स्थान पर दीपक चाहर रहे, उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने 14 करोड़ रुपये में खरीदा।