1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. नरेंद्र मोदी के बयान पर बोले नीतीश कुमार -भ्रष्टाचारी को कभी बर्दाश्त नहीं किया

नरेंद्र मोदी के बयान पर बोले नीतीश कुमार -भ्रष्टाचारी को कभी बर्दाश्त नहीं किया

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि उन्होंने कभी भ्रष्टाचारियों से समझौता नहीं किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को केरल में बयान में कहा था कि कुछ दल भ्रष्टाचारियों को बचा रहे हैं.

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि उन्होंने कभी भ्रष्टाचारियों से समझौता नहीं किया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का यह बयान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को केरल में बयान दिये उस बयान के बाद आया है जिसमें नरेंद्र मोदी ने कहा था कि कुछ दल भ्रष्टाचारियों को बचा रहे हैं. शुक्रवार को पटना में पत्रकारों से बात करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि कहां कोई भ्रष्टाचारी को बचा रहा है. कोई भ्रष्टाचारी को बचाएगा. बिहार में तो हमने कभी भ्रष्टाचारी को बर्दाश्त नहीं किया.

पढ़ें :- लालू परिवार में फूट: रोहिणी आचार्य ने तेजस्वी सहित अन्य सदस्यों को किया अनफॉलो, राजनीतिक अटकलें तेज़

नीतीश कुमार ने कहा कि इन्हें नहीं पता कि जब अटल बिहारी वाजपेयी देश के पीएम थे, उनके साथ जो काम करने का मौका मिला था, तो किस तरह काम हुआ. किस तरह से उन्होंने सब लोगों का ख्याल रखा. यहां पर भी बिहार के लोगों ने काम करने का मौका दिया है. कोई भी साथ रहे. आप देख रहे हैं कि कितना काम कर रहे हैं. कोई हैं केंद्र में. वो सब बोलते रहते हैं, हम ध्यान ही नहीं देते.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि देश में भ्रष्टाचारी व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई के कारण राष्ट्रीय राजनीति में नया ध्रुवीकरण हुआ है. कुछ राजनीतिक समूह भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे लोगों को बचाने के लिए खुलेआम एक गुट में संगठित होने का प्रयास कर रहे हैं. भ्रष्टाचार विकास और युवाओं के हितों में सबसे बड़ा बाधक है.

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com