Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. छत्तीसगढ़
  3. छत्तीसगढ़ः 3 दिनों से हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, जिले का संपर्क गांवों से टूटा

छत्तीसगढ़ः 3 दिनों से हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, जिले का संपर्क गांवों से टूटा

By Rakesh 

Updated Date

बलौदाबाजार। बलौदा बाजार जिले में 3 दिनों से लगातार बारिश होने से नदी नाले उफान पर हैं। जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मार्केट में सन्नाटा पसरा है। लोग अपने घरों में दुबके हुए हैं। लगातार बारिश होने से खेतों में पानी भर गया है।

पढ़ें :- छत्तीसगढ़ः हर्षोल्लास के साथ मनाया गया महावीर जी का जन्मोत्सव, निकाली गई भव्य शोभायात्रा

नदी-नालों में उफान होने से जिले का संपर्क गांवों से टूट गया है। वहीं पुलिस प्रशासन ने अपना मोर्चा संभाल लिया है। किसी को भी नाले के ऊपर से निकलने नहीं दिया जा रहा है। उधर, कोरबा जिले में लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश ने जिले के निचले इलाकों को अपनी चपेट में ले लिया है। कई घर जलमग्न हो गए हैं।

हसदेव नदी के किनारे बसे लोगों के घरों में घुसा पानी 

वहीं सैकड़ों मवेशियों के पानी में फंस जाने से काफी नुकसान भी हुआ है। बाढ़ की चपेट में आए लोगों का कहना है कि दर्री बांध से पानी छोड़े जाने के पहले मुनादी क्यों नहीं की गई। लगातार तीन दिनों से हो रही झमाझम बारिश के चलते दर्री बांध के तीन गेट खोल दिए गए। परिणाम ये हुआ कि निचली बस्ती और हसदेव नदी के किनारे बसे लोगों के घरों में पानी घुस गया। हालत खराब होने से राहत और बचाव का काम तेज कर दिया गया।

पढ़ें :- छत्तीसगढ़ः IED की चपेट में आने से CAF- 9 वी बटालियन का जवान शहीद
Advertisement