1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सियासतः अब भाजपा की नैया पार लगाएंगे दूधवाले, फेरीवाले व सब्जीवाले, बीएल संतोष ने दिए जीत के मंत्र

सियासतः अब भाजपा की नैया पार लगाएंगे दूधवाले, फेरीवाले व सब्जीवाले, बीएल संतोष ने दिए जीत के मंत्र

यूपी में लोकसभा की सभी 80 सीटों पर जीत दर्ज करने का मंत्र भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बीएल संतोष ने लखनऊ दौरे के दौरान पदाधिकारियों को दिया।

By Rajni 

Updated Date

लखनऊ  यूपी में लोकसभा की सभी 80 सीटों पर जीत दर्ज करने का मंत्र भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बीएल संतोष ने लखनऊ दौरे के दौरान पदाधिकारियों को दिया।

पढ़ें :- Lucknow : भाजपा कार्यालय के पास ABVP का प्रदर्शन, अखिलेश यादव का फूंका पुतला, लगाए नारे

उन्होंने कहा कि पदाधिकारी रोजमर्रा के सामान को घर-घर तक पहुंचाने वाले, दूधवाले, फेरीवाले, सब्जीवाले, हाकरों, पल्लेदारों, चालकों से सीधा संपर्क करें और उन्हें सरकार की उपलब्धियां बताएं। जिससे समाज के आम लोगों तक पार्टी की पकड़ मजबूत हो सके। साथ ही सोशल मीडिया टीम को और मजबूत तरीके और तथ्यों के साथ काम करने के भी निर्देश जारी किए गए।

संगठन स्तर से लेकर सरकार तक की हो रही समीक्षा

दरअसल, बीजेपी उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों पर विजय पताका पहराने के लिए संगठन स्तर से लेकर सरकार तक समीक्षा कर रही है। इसी के तहत बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बीएल संतोष लखनऊ के दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को पहुंचे थे और संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें जिम्मेदारी सौंपी गई थी।

वहीं लखनऊ दौरे के दूसरे दिन रविवार को बीएल संतोष ने प्रशिक्षण टोली के साथ बैठक कर लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के मंत्र दिए। इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी और यूपी के संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह उपस्थित रहे।

पढ़ें :- राणा सांगा पर विवादित टिप्पणी को लेकर लखनऊ यूनिवर्सिटी में हंगामा, सपा सांसद का फूंका पुतला

बीजेपी यूपी की एक टोली प्रशिक्षण के लिए जाएगी हरियाणा

लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए बीजेपी यूपी से एक टोली हरियाणा प्रशिक्षण के लिए भेजेगी। हरियाणा जाने वाली प्रशिक्षण टोली में जिला पंचायत अध्यक्ष और निकाय प्रतिनिधि शामिल होंगे। सात अगस्त से हरियाणा में यह प्रशिक्षण शुरू होगा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com