Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. अन्य खबरें
  3. Numerology: मूलांक 8 वाले लोगो का स्वास्थ और स्वभाव ,इनका स्वामि ग्रह शनि होता है

Numerology: मूलांक 8 वाले लोगो का स्वास्थ और स्वभाव ,इनका स्वामि ग्रह शनि होता है

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Numerology: अगर आपका भी जन्म महीने के 8, 17 और 26 तारीखों को हुआ है तो आपका भी मूलांक 8 है,मूलांक 8 ( Mulank 8) वाले लोग काफी शांत ,गंभीर और निश्छल प्रवित्ति के होते है ,इनका स्वामी ग्रह शनि होता है इसलिए इन राशि वालों पर शनि देव का प्रभाव होता है और इसका असर उनकी पर्सनालिटी पर भी देखने को मिलता है,आइए जानते हैं मूलांक 8 के जातकों के भविष्‍य और पर्सनालिटी की खास बातें

पढ़ें :- लोकसभा चुनाव 2024 : राजस्थान की 13 लोकसभा सीटों पर वोटिंग कल

मूलांक 8 ( Mulank 8)वाले लोगो के स्वामी शनि ग्रह होते है,जिन्हे न्याय का कारक माना जाता है,ये लोग न्याय प्रिय होते है साथ ही महत्वकांक्षी होते हैं,ये लोग अपने जीवन में हमेशा नयी खोज करते है,जिसके लिए समय के बहुत पाबंद होते हैं और अपने प्रयास से जीवन की बहुत सी ऊंचाईयों की प्राप्ति कर लेते हैं,मूलांक 8 ( Mulank 8)वाले लोग कितने भी गरीब परिवार में पैदा हों या विषम परिस्थितियों में पले-बढ़ें, लेकिन हर हाल में सफलता जरूर पाते हैं

मूलांक 8 ( Mulank 8)वाले लोगो का स्वामी ग्रह शनि सभी ग्रहो में सबसे धीरे चलने वाला ग्रह है,इसलिए ये लोग अपने जीवन में धीरे-धीरे लेकिन जरूर सफलता पाते है,ये लोग न किसी की चापलूसी करते है ना ही सुनना पसंद करते है,इनका शुभ रंग हल्का नीला और काला होता है इसलिए अगर किसी भी कार्य के लिए कही जाए तो कोशिश करके हल्का नीला और काला रंग का कपड़ा पहन कर जाने से कार्य में सफलता मिलती है,और इनके लिए शनिवार और शुक्रवार का दिन अत्यंत शुभ माना जाता है. इस दिन काम शुरू करने से सकारात्मक परिणाम प्राप्त होते हैं

मूलांक 8 ( Mulank 8)वाले लोगो के सबसे अच्छे मित्र मूलांक 3, 4, 5, 7 और 8 वाले जातक होते हैं. इन मूलांक के जातकों के साथ मूलांक 8 के जातक की अच्छी बनती है. इनके मित्रों की संख्या बहुत सीमित होती है, इन्हें ज्यादा दोस्त बनाना पसंद नहीं होता,वे अपने मन की बात कभी किसी को नहीं बताते हैं. इसलिए वे किसी का ध्‍यान खींचे बगैर अपने लक्ष्‍य की ओर बढ़ते रहते हैं और अचानक दुनिया को उनकी सफलता नजर आती है. ये जातक राजनीति में अच्‍छा मुकाम पाते हैं. इसके अलावा बिजनेस में भी वे खूब सफल होते हैं. इनके लिए लोहा, रियल एस्टेट, कंस्ट्रक्शन जैसे क्षेत्रों में काम करना बहुत अच्‍छे नतीजे देता है

मूलांक 8 ( Mulank 8)वाले लोगो के लिए 2022 का वर्ष मानसिक तनाव के साथ शुरू होगा क्योंकि आप अपने काम में अधिक व्यस्त होने की वजह से अपनी सेहत का ध्यान नहीं दे पाएंगे। अगर दोस्तों के साथ बाहर घूमने जाने की योजना बन रहे हैं तो अपने खाने-पीने का बहुत ध्यान रखें और पेट में इंफेक्शन होने से खुद को बचा कर रखें। जून के बाद अचानक सिर व आंखों में दर्द होने की वजह से काम में मन नहीं लगा पाएंगे, अगर ऐसा हो तो समय से ही इलाज़ करवा लें। वर्ष के अंत में किसी भी तरह की दुर्घटना से सावधान रहें और वाहन भी बहुत सावधानी से चलाएं

पढ़ें :- हरियाणाः ट्रक ने तीन युवकों को कुचला, तीनों की मौत, परिजनों में कोहराम
Advertisement