1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. Olympic Games Beijing 2022 : बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक के उद्घाटन समारोह का बहिष्कार करेगा भारत- विदेश मंत्रालय

Olympic Games Beijing 2022 : बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक के उद्घाटन समारोह का बहिष्कार करेगा भारत- विदेश मंत्रालय

बागची ने पूर्वी लद्दाख में सामान्य स्थिति कायम करने के बारे में भारत के पुराने रुख को दोहराते हुए कहा कि दोनों पक्षों के बीच सैन्य कमांडरों की बैठक जल्द आयोजित करने पर सहमति बनी है।

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

नई दिल्ली, 03 फरवरी। भारत ने बीजिंग में आयोजित होने वाले आगामी शीतकालीन ओलंपिक में मशाल वाहक के रूप में गलवान घाटी के एक चीनी सैनिक के चयन को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। इसके मद्देनजर इन खेलों के उद्घाटन और समापन समारोह में बीजिंग स्थित भारतीय दूतावास के प्रभारी हिस्सा नहीं लेंगे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने गुरुवार को साप्ताहिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये जानकारी दी है।

पढ़ें :- PM मोदी @75: सेवा, समर्पण और संकल्प को राज्यों के सीएम का सलाम

गौरतलब है कि दुनिया के कई देश मानवाधिकारों के बारे में चीन के रवैए के विरोध में शीतकालीन ओलंपिक के उद्घाटन समारोह का बहिष्कार कर रहे हैं। शीतकालीन ओलंपिक में 6 सदस्यीय भारतीय प्रतिनिधिमंडल गया है। यहां स्कीयर आरिफ खान इस बार क्वालीफाई करने वाले देश के एकमात्र एथलीट हैं। शीतकालीन ओलंपिक में मशाल लेकर चलने वाले प्रतिभागी के रूप में एक चीनी सैनिक क्वी फैबाओ को चुना गया था। गलवान घाटी में साल 2020 में चीन की ओर से हमला किया गया था। जिसमें कई भारतीय सैनिकों को जान गंवानी पड़ी थी। संघर्ष में कई चीनी सैनिक भी हताहत हुए थे, लेकिन चीन की ओर से इसका ब्यौरा नहीं दिया गया था।

इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के समाचार पत्र ‘द क्लैक्सन’ ने दावा किया है कि हिंसक झड़प के दौरान चीन के 38 सैनिक नदी में बह गए थे, जबकि चीन ने सिर्फ 4 सैनिकों की मौत की बात कबूली थी। हालांकि प्रवक्ता ने ऑस्ट्रेलिया से आई इन रिपोर्टों पर कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की है। एक और सवाल के उत्तर में प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया कि चीनी सैनिकों द्वारा अरुणाचल प्रदेश के एक युवक का कथित अपहरण कर यातना देने संबंधी शिकायतों पर मंत्रालय ने गौर किया है। मामला चीनी अधिकारियों के साथ उठाया गया है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में रक्षा मंत्रालय जरूरी कार्रवाई कर रहा है।

बागची ने पूर्वी लद्दाख में सामान्य स्थिति कायम करने के बारे में भारत के पुराने रुख को दोहराते हुए कहा कि दोनों पक्षों के बीच सैन्य कमांडरों की बैठक जल्द आयोजित करने पर सहमति बनी है।

पढ़ें :- India Vs Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार आमने-सामने, देखें बड़ा मुकाबला
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com