मुंबई। 11 अगस्त को गदर 2 के साथ रिलीज़ हुई OMG 2 को A सर्टिफिकेट मिलने से फिल्म के कलाकार पंकज त्रिपाठी नाराज नज़र आ रहे है। उनका कहना है कि इस फिल्म को A सर्टिफिकेट क्यों मिला वो यह बिल्कुल नहीं समझ पा रहे है।
पढ़ें :- अर्जुन के मधुर स्वर ने 'बंजारे' में फूंक दी जान, दर्शक झूमने को मजबूर, दिलकश लय और आकर्षक धुनों के साथ पहला गाना रिलीज़
पंकज ने कहा कि उनकी फिल्म 12-17 साल के एज ग्रुप को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है। ऐसे में उन्हें इस फिल्म को देखने की सबसे ज्यादा आवश्कता है। जबकि अब A सर्टिफिकेट मिलने से उनकी फिल्म की टारगेट ऑडियंस ही फिल्म नहीं देख पाएगी।जिसका उनकी फिल्म को नुकसान भी होगा।
पंकज ने कहा कि जब हम फिल्म बना रहे थे, तो उनके इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था कि फिल्म को A सर्टिफिकेट मिलेगा।उन्होने कहा कि हमने बिल्कुल नहीं सोचा था फिल्म को A सर्टिफिकेट मिलेगा। इसलिए अब थोड़ा मलाल हो रहा है कि जिस एज ग्रुप को यह फिल्म देखनी चाहिए उसे ही नहीं दिखा पाएंगे।
पंकज ने आगे कहा- मुझे लगता है कि U/A और A सर्टिफिकेट के बीच कुछ समाधान निकालना चाहिए।साथ ही उन्होने इशारा भी किया कि उन्हे उम्मीद है कि सिनेमैटोग्राफी बिल आने से इस तरह की सिचुएशन में कुछ बदलाव जरूर होगा।बता दे कि यह फिल्म सेक्स एजुकेशन पर आधारित है।
जिसको लेकर अक्सर कहा जाता है कि यह विषय ऐसा है जिस पर अमूमन बात नहीं किया जाती। स्कूलों में भी इस विषय पर पढ़ाया नहीं जाता।जिस पर मेकर्स का कहना है कि वे इस फिल्म के जरिए बच्चों और उनके अभिभावकों को जरूरी संदेश देना चाहते थे लेकिन फिल्म को मिले A सर्टिफिकेट ने मामला पलट दिया है।
पढ़ें :- BOLLYWOODः परंपरा से हटकर धर्मा प्रोडक्शंस ने बनाई एक्शन और रोमांच से भरपूर फिल्म ‘किल’ (KILL), इस निर्माता ने किया भारत की सबसे हिंसक और खूनी फिल्म बनाने का दावा
पंकज त्रिपाठी ने आगे कहा कि गैंग्स ऑफ वासेपुर बनाते वक्त हमारे दिमाग पहले से था कि फिल्म को किसी भी हाल में एडल्ट सर्टिफिकेट ही मिलेगा। लेकिन OMG-2 के साथ बहुत हैरानी हुई।जिसके बाद उन्हे इस बात का काफी मलाल है।