Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अगवा कर ओमपाल की हत्या , शव को गंगा में फेंका, बदायूं क्षेत्र से किया बरामद

अगवा कर ओमपाल की हत्या , शव को गंगा में फेंका, बदायूं क्षेत्र से किया बरामद

By Rakesh 

Updated Date

कासगंज। तीन दिन पूर्व दिनदहाड़े बोलेरो में डालकर ले गये थे आरोपी। सीसीटीवी कैमरा के फुटेजों से पुलिस पहुंची हत्यारों तक।

पढ़ें :- Sultanpur में डबल मर्डर से हड़कंप, जमीनी विवाद में भाई, पिता की गोली मारकर हत्या

यूपी के कासगंज जिले के कोतवाली शहर से तीन दिन पूर्व दिनदहाड़े तमंचा के बल पर किए गए ओमपाल अपहरण कांड में एसओजी की टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीम ने आरोपियों की निशानदेही पर ओमपाल के शव को बदायूं क्षेत्र से बरामद कर लिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की तहकीकात कर रही है।

आपको बता दें कि 27 अगस्त की सुबह साढ़े आठ बजे दिनदहाड़े बोलेरो सवार तमंचे की नोक पर ओमपाल को डालकर ले गये थे। ओमपाल फिलहाल में अशोक नगर में रहता था, परंतु रहने वाला सिकंदरपुर वैश्य थाना क्षेत्र के गांव पीतम नगर हडोरा का था। अगवा की पूरी घटना अशोक नगर की है। जहां लगे सीसीटीवी कैमरे में अपहरण की पूरी घटना कैद हो गई।

ओमपाल की पत्नी राधा ने बोलेरो सवारों में से दो लोग राजीव और संजीव को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान लिया और इलाका पुलिस को तहरीर देकर मामला दर्ज करा दिया। मंगलवार को पुलिस ने बदायूं क्षेत्र में गंगा के किनारे से ओमपाल के शव को बरामद कर लिया है। पुलिस ने शिनाख्त के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और फरार हत्यारोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

बताया जा रहा 27 अगस्त को ओमपाल मजदूरी करने जा रहा था। तभी बोलेरो सवार अशोक नगर इलाके से तमंचे के बल पर अगवा कर ले गए थे। उसकी कार में हत्या कर शव को अल्लीपुर बरबारा स्थित गंगा में फेंक दिया था। पीतम नगर हडोरा निवासी ओमपाल अगवाकांड में सदर कोतवाली पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है।

पढ़ें :- Mathura :आपसी विवाद में पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, 200 मीटर की दूरी पर ले जाकर गड्ढे में गाढ़ा

अगवा हुए ओमपाल की पत्नी ने बताया कि अगर पुलिस सक्रिय होती तो ओमपाल की हत्या भी नहीं होती और सकुशल बरामदगी हो सकती थी। सूचना देने के घंटों बाद भी घटनास्थल पर एसएचओ हरिभान सिंह नहीं पहुंचे।  जब तक कोबरा पहुंची तब तक अपहरणकर्ता अगवा करके सलेमपुर की ओर फरार हो गए थे। इसी बीच अपहरणकर्ताओं ने रास्ते में हत्या कर ओमपाल के शव को गंगा में फेंक दिया था।

Advertisement