1. हिन्दी समाचार
  2. अन्य खबरें
  3. संसद की सुरक्षा में सेंध पर अनिल विज ने कहा- जांच एजेंसियां कर रहीं अपना काम, अभी कुछ कहना ठीक नहीं

संसद की सुरक्षा में सेंध पर अनिल विज ने कहा- जांच एजेंसियां कर रहीं अपना काम, अभी कुछ कहना ठीक नहीं

संसद में सुरक्षा में हुई चूक को लेकर सभी सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुट गई हैं। इस पर हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि सुरक्षा एजेंसियां लगी हुईं हैं कि इसके पीछे किन ताकतों का हाथ है। अभी कुछ भी कहना ठीक नहीं है।

By Rakesh 

Updated Date

अंबाला। संसद में सुरक्षा में हुई चूक को लेकर सभी सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुट गई हैं। इस पर हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि सुरक्षा एजेंसियां लगी हुईं हैं कि इसके पीछे किन ताकतों का हाथ है। अभी कुछ भी कहना ठीक नहीं है।

पढ़ें :- क्यों सुल्ताना का सपना हर किसी को पढ़ना चाहिए- भले ही आप साहित्य से दूर हों-

विपक्ष ने कहा कि अगर पुराना संसद भवन होता तो शायद ऐसा न होता, इस पर विज ने कहा कि विपक्ष को तो मौका मिलना चाहिए कि वो अपना मुंह खोले। इसमें नई और पुराने वाली बात क्या है। क्या हरियाणा विधानसभा की सुरक्षा बढ़ाई जाएगी, इस पर विज ने कहा कि वैसे तो सुरक्षा सभी की कड़ी होती है लेकिन ये चूक कहां हुई, ये जांच का विषय है।

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड़्डा ने कहा कि हरियाणा महिलाओं के लिए असुरक्षित बनकर उभरा है, इस पर अनिल विज ने कहा कि विपक्ष को तो कहने की आदत है वो बताए कि कैसे असुरक्षित हो गया।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com