श्री कृष्ण जन्मस्थान शाही ईदगाह पर तैनात पीएसी जवान की गोली लगने से मौत हो गई। थाना रिफाइनरी स्थित रांची बांगर में बने पीएसी कैंप में जवान की लाश मिली। वहीं जवान की मौत की सूचना मिलते ही कैंप में हड़कंप मच गया।
Updated Date
मथुरा। श्री कृष्ण जन्मस्थान शाही ईदगाह पर तैनात पीएसी जवान की गोली लगने से मौत हो गई। थाना रिफाइनरी स्थित रांची बांगर में बने पीएसी कैंप में जवान की लाश मिली। वहीं जवान की मौत की सूचना मिलते ही कैंप में हड़कंप मच गया। साथी जवान गोली लगने से घायल को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रांची बांगर में पीएसी कैंप में 15 भी वाहिनी आगरा की एक यूनिट रहती है, यह यूनिट श्री कृष्ण जन्म स्थान और शाही ईदगाह मस्जिद की सुरक्षा में तैनात है, इसी कैंप पर नोएडा के भट्ठा परसौल निवासी जवान सुधीर मलिक को गोली लगी है, सोमवार रात 2 बजे से मंगलवार सुबह 10 बजे तक ड्यूटी के लिए जवानों का एक दल जाने के लिए रवाना हो रहा था, उसी दौरान सुधीर ने साथियों को अपनी बैरक से सामान लाने की बात कर वापस लौट गया, सुधीर बैरक में पहुंच गया, उसके कुछ देर बाद ही तेज आवाज आई, आवाज सुनकर मौके पर साथी जवान पहुंचे तो वहां सुधीर लहूलुहान हालत में बेड पर पड़ा हुआ मिला, इस हालत में देख साथी उसे घायल अवस्था में लेकर अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी अपने उच्च अधिकारियों को दी, सूचना पाकर मौके पर आला अधिकारी पहुंच गए और घटना की जांच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया,
पीएसी के जवान सुधीर मलिक की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से हुई मौत के मामले में पुलिस जांच कर रही है, मौके पर मौजूद हालत मौत की वजह स्पष्ट नहीं कर रहे हैं, की सुधीर ने आत्महत्या की है या अचानक गोली लगने से हादसा हुआ, फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों के आने का इंतजार कर रहे हैं ।