Patna News:बिहार RJD के नए प्रदेश अध्यक्ष के अब्दुल बारी सिद्दीकी लेंगे जगदानंद सिंह की जगह यह अब पूरी तरह से तय हो गया है,लालू प्रसाद यादव की पार्टी RJD मे काफी दिनों से अंदरूनी कलह के बीच अब पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष के लिए नाम फाइनल हो गया है,लालू प्रसाद यादव के करीबी भोला यादव को भी संगठन में बड़ा ओहदा दिया गया है.
पढ़ें :- बिहार में शिक्षक बहाली को लेकर बड़ी अपडेट, STET 2025 का शेड्यूल हुआ जारी
बताया जा रहा है कि अब्दुल बारी सिद्दीकी दो बार दिल्ली जा चुके हैं,इस दौरान उन्होने लालू प्रसाद से भी मुलाकात किया,माना जा रहा है कि 24 नवंबर से पहले ही उनके नाम की अधिकारिक घोषणा कर दी जाएगी. गौरतलब है कि लगभग 47 दिनों से RJD की तमाम गतिविधियों से जगदानंद सिंह दूर रहे हैं, ऐसे में उनके प्रदेश अध्यक्ष पद से विदाई की तैयारी शुरू हो गई है. जिस तरह उन्होंने बेटे के मंत्री पद से हटने के बाद पार्टी से दूरी बनाई उसके बाद से ही यह कयास लग रहे थे कि वह प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी छोड़ सकते हैं और अब यह साफ भी हो गया है.
RJD सूत्र यह भी बताते हैं कि जगदानंद कुछ दिन पहले पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से मिलने दिल्ली गए थे जहां दोनों के बीच लंबी बातचीत हुई. इस दौरान जगदानंद ने अपनी तबीयत ठीक नहीं होने की बात कहकर जिम्मेदारी से मुक्ति की बात कही है. दिल्ली से लौटने के बाद भी पटना में न रूककर सीधे वो अपने गांव वापस लौट गए और अब तक वो पटना RJD कार्यलय वापस नहीं आए. ऐसे में पार्टी के पास उनके जगह दूसरे प्रदेश अध्यक्ष के चयन के अलावा कोई और दूसरा रास्ता नहीं बचा था. इसी कारण से जगदानंद सिंह की जगह अब्दुल बारी सिद्दीकी को RJD के प्रदेश अध्यक्ष का जिम्मा दिया जा रहा है.