गुमथला गांव की गलियों में भरे पानी और नालियों के जाम होने से लोग परेशान हैं। गांव वालों ने कहा कि मनोहर सरकार बिना भेदभाव के हर गांव में काम करने का दावा करती है लेकिन धरातल पर यह सब नजर नहीं आता है।
Updated Date
यमुनानगर। गुमथला गांव की गलियों में भरे पानी और नालियों के जाम होने से लोग परेशान हैं। गांव वालों ने कहा कि मनोहर सरकार बिना भेदभाव के हर गांव में काम करने का दावा करती है लेकिन धरातल पर यह सब नजर नहीं आता है।
गुमथला गांव के लोगों का कहना है कि उनकी गालियां और नालियां कच्ची होने के कारण पानी से भरी हैं। वहीं गांव की फिरनी भी तलाब का रूप ले चुकी है, जिसके चलते उन्हें आने-जाने के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
इसको लेकर वह सरपंच के साथ अपने विधायक से भी गुहार लगा चुके हैं मगर कोई भी हल निकलता नजर नहीं आ रहा है। गंदे पानी से गुजरने के लिए गांव वाले मजबूर हैं। ऐसे में कई बार बच्चे इसमें गिर भी जाते हैं। बीमारी फैलने का भी डर हमेशा लोगों को सताता रहता है।