1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. प्रधानमंत्री ने ऊना की पटाखा फैक्टरी में हुए धमाके पर जताया दुख, मुआवजे की घोषणा

प्रधानमंत्री ने ऊना की पटाखा फैक्टरी में हुए धमाके पर जताया दुख, मुआवजे की घोषणा

पीएम नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के ऊना में पटाखा फैक्टरी में लगी आग व धमाके में मारे गए लोगों के लिए शोक प्रकट किया।

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

नई दिल्ली, 22 फरवरी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को हिमाचल प्रदेश के ऊना की पटाखा फैक्टरी में हुए धमाके पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है। धमाके में सात लोगों की मौत हो गई जबकि 12 मजदूर घायल हैं।

पढ़ें :- पांच साल में सात बार.... छूटे न टीका एक भी बार

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने ट्वीट कर कहा, “हिमाचल प्रदेश के ऊना की एक फैक्टरी में हुआ हादसा दुखद है। जिन लोगों को इसमें अपनी जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं हादसे में घायल सभी लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”

पढ़ें :- उत्तर प्रदेश में रियल टाइम मॉनिटरिंग और जवाबदेही का राष्ट्रीय मानक स्थापित कर रहा डिजिटल सिस्टम

 

पीएमओ ने एक अन्य ट्वीट में हताहतों के लिए मुआवजे की घोषणा की है। उन्होंने कहा, “हिमाचल प्रदेश में फैक्टरी में हुए भीषण हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) की ओर से दो-दो लाख रुपये दिए जाएंगे। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।”

पढ़ें :- टीबी इलाज में बड़ी खोज: IIT बॉम्बे ने बताया दवाओं को धोखा देने की पूरी प्रक्रिया

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com