1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. प्रधानमंत्री का पंजाब दौरा

प्रधानमंत्री का पंजाब दौरा

देश को मिला आधुनिक अस्पताल,पीएम ने की पंजाब की तारीफ

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

पंजाब के मोहाली में आज प्रधानमंत्री मोदी जी ने होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर के तौर पर देश को एक आधुनिक हॉस्पिटल सौंप दिया. इस आधुनिक सुविधा के निर्माण में केंद्र के टाटा मेमोरियल सेंटर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
प्रधानमंत्री ने इस मौके पर कहा कि आज वह एक नहीं, दो नहीं बल्कि छह मोर्चों पर एक साथ काम करके देश की स्वास्थ्य सुविधाओं को सुधारने का काम कर रहे हैं. उनकी सरकार का पहला मोर्चा प्रिवेंटिव हेल्थकेयर को बढ़ावा देने का है.तो दूसरा मोर्चा गांव-गांव में छोटे और आधुनिक अस्पताल खोलने का है.वंही तीसरा मोर्चा शहरों में मेडिकल कॉलेज और मेडिकल रीसर्च वाले बड़े अस्पतालों को खोलने का है.वंही चौथे मोर्चे में देशभर में डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की संख्या बढ़ाने का है. पांचवा मोर्चा मरीजों को सस्ती दवाइयां, सस्ते उपकरण उपलब्ध कराने का है. छठा मोर्चा टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके मरीजों को होने वाली मुश्किलें कम करने का है.
पीएम मोदी ने कहा कि अच्छे हेल्थकेयर सिस्टम का मतलब सिर्फ चार दीवारें बनाना नहीं होता। किसी भी देश का हेल्थकेयर सिस्टम तभी मजबूत होता है, जब वो हर तरह से समाधान दे, कदम-कदम पर उसका साथ दे। इसलिए बीते 8 वर्षों में देश में होलिस्टिक हेल्थकेयर को सर्वोच्च प्राथमिकताओं में रखा गया है.
साथ ही पीएम ने कहा कि भारत को विकसित बनाने के लिए उसकी स्वास्थ्य सेवाओं का भी विकसित होना उतना ही जरूरी है। जब भारत के लोगों को इलाज के लिए आधुनिक अस्पताल मिलेंगे, आधुनिक सुविधाएं मिलेंगीं, तो वो और जल्दी स्वस्थ होंगे, उनकी ऊर्जा सही दिशा में लगेगी
वंही पीएम मोदी ने कहा कि पंजाब स्वतंत्रता सेनानियों और क्रांतिवीरों की पवित्र धरती है।

पढ़ें :- मिग-21: भारतीय आसमान का शेर, जिसने दुश्मनों को कांपने पर मजबूर किया, अब इतिहास का हिस्सा

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com