पिछले महीने संयुक्त अरब अमीरात के नेता के नए राष्ट्रपति के रूप में चुनाव के बाद यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान की पहली मुलाकात है.
Updated Date
नई दिल्ली, 28 जून 2022। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को यहां संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रपति और अबूधाबी के शासक शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से मुलाकात की। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने यूएई के पूर्व राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान के निधन पर व्यक्तिगत संवेदना व्यक्त की।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया, ‘एक विशेष सद्भाव के तहत, संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति और अबूधाबी के शासक शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान शाही परिवार के वरिष्ठ सदस्यों के साथ, प्रधानमंत्री से मिलने के लिए अबूधाबी हवाई अड्डे पर मौजूद थे.’
PM @narendramodi arrives in Abu Dhabi.
In a special gesture, UAE President and Ruler of Abu Dhabi Sheikh Mohamed bin Zayed Al Nahyan, accompanied by senior members of the Royal Family, was at Abu Dhabi airport for the interaction with PM. pic.twitter.com/hVBY31TjIy
— Arindam Bagchi (@MEAIndia) June 28, 2022
पढ़ें :- Turkey-Syria Earthquake: तुर्की और सीरिया में महाप्रलय, विनाशकारी भूकंप से अबतक 24,680 मौत, 85 हजार से ज्यादा घायल
PM @narendramodi conveyed his personal condolences on the passing away of Sheikh Khalifa bin Zayed Al Nahyan last month to President Sheikh Mohamed bin Zayed Al Nahyan & other Royal Family members NSA Sheikh Tahnoun, DPM Sheikh Mansour, MD ADIA Sheikh Hamed & FM Sheikh Abdullah. pic.twitter.com/ay9OUqL4fi
— Arindam Bagchi (@MEAIndia) June 28, 2022
पीएम मोदी जर्मनी में जी7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद यहां पहुंचे। प्रधानमंत्री ने जर्मनी में शिखर सम्मेलन के दौरान विश्व के कई नेताओं से मुलाकात की और वैश्विक कल्याण एवं समृद्धि को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खाड़ी देश के पूर्व राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान के निधन पर व्यक्तिगत रूप से शोक जताने के लिए अपनी संक्षिप्त यात्रा पर संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) पहुंचे हैं। शेख खलीफा का लंबी बीमारी के बाद 73 साल की आयु में 13 मई को निधन हो गया था।