1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. बाबासाहेब अम्बेडकर ने भारत की प्रगति में अमिट योगदान दिया: प्रधानमंत्री मोदी

बाबासाहेब अम्बेडकर ने भारत की प्रगति में अमिट योगदान दिया: प्रधानमंत्री मोदी

पीएम मोदी ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जंयती पर उनके योगदान को किया याद

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

नई दिल्ली, 14 अप्रैल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर उन्हें नमन करते हुए कहा कि बाबा साहेब ने भारत की प्रगति में अमिट योगदान दिया।

पढ़ें :- पांच साल में सात बार.... छूटे न टीका एक भी बार

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, “डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि। उन्होंने भारत की प्रगति में अमिट योगदान दिया है। यह हमारे देश के लिए उनके सपनों को पूरा करने की हमारी प्रतिबद्धता को दोहराने का दिन है।”

पढ़ें :- उत्तर प्रदेश में रियल टाइम मॉनिटरिंग और जवाबदेही का राष्ट्रीय मानक स्थापित कर रहा डिजिटल सिस्टम

राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दी महावीर जयंती की बधाई

राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों को विशेषकर जैन समुदाय को महावीर जयंती की बधाई दी।

राष्ट्रपति कोविन्द ने ट्वीट कर कहा, “सभी देशवासियों, विशेषकर जैन समुदाय के लोगों को महावीर जयंती की शुभकामनाएं। भगवान महावीर अहिंसा की साक्षात प्रतिमूर्ति थे। उन्होंने मानवता को सत्य और अपरिग्रह की शिक्षा दी। मेरी कामना है कि उनके सिद्धांतों पर चलते हुए, हम वैश्विक शांति तथा पारस्परिक सद्भाव के लिए कार्य करें।”

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, “आप सभी को महावीर जयंती की बधाई। हम भगवान महावीर की महान शिक्षाओं विशेष रूप से शांति, करुणा और भाईचारे पर जोर को याद करते हैं।”

पढ़ें :- मिग-21: भारतीय आसमान का शेर, जिसने दुश्मनों को कांपने पर मजबूर किया, अब इतिहास का हिस्सा

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com