Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. पशु तस्कर से पुलिस व एसओजी टीम की मुठभेड़, तस्कर के पैर में लगी गोली

पशु तस्कर से पुलिस व एसओजी टीम की मुठभेड़, तस्कर के पैर में लगी गोली

By Rakesh 

Updated Date

कौशांबी। यूपी के कौशांबी में करारी पुलिस व एसओजी टीम की मुठभेड़ में पशु तस्कर पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। बदमाश पर कौशांबी, चित्रकूट, प्रयागराज एवं एमपी के रीवा जिले में पशु तस्करी, पशु चोरी, गोकशी के 25 मुक़दमे दर्ज है। बदमाश पर पुलिस रिकार्ड में 25 हज़ार का इनाम भी घोषित है।

पढ़ें :- जमीन विवाद में दो पक्षों में जमकर चले सरिया-लाठी व फावड़ा, छह घायल

एसपी बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि करारी थाने के तुर्तीपुर गांव का रहने वाला रईस पुत्र स्व. जहीर थाना क्षेत्र एवं मंझनपुर चरवा सराय अकिल पश्चिम शरीरा का पशु तस्कर है। रईस के ऊपर कौशांबी के अलावा जनपद प्रयागराज, चित्रकूट एवं मध्य प्रदेश के रीवा जिले में पशु तस्करी, पशु चोरी व गोकशी के 25 मुकदमे दर्ज है।

जिला पुलिस ने अपराध की लंबी लिस्ट को देखते हुए गिरफ्तारी में नाकाम रहने पर उसके खिलाफ 25 हज़ार का इनाम भी घोषित कर रखा था। जिसे करारी व एसओजी पुलिस टीम ने हिसामपुर डेरी के पास से गिरफ्तार करने की कोशिश की। पुलिस मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी। उसे गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। बदमाश के पास से तमंचा व कारतूस बरामद हुआ है।

Advertisement