1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. ACTIONः मुख्तार अंसारी को मसीहा बताकर सोशल मीडिया पर किया पोस्ट, सिपाही पर गिरी गाज, एसपी ने किया निलंबित

ACTIONः मुख्तार अंसारी को मसीहा बताकर सोशल मीडिया पर किया पोस्ट, सिपाही पर गिरी गाज, एसपी ने किया निलंबित

सोशल मीडिया पर मुख्तार अंसारी को मसीहा बताना सिपाही को महंगा पड़ गया। SP ने ACTION लेते हुए सिपाही को सस्पेंड कर दिया है।  मालूम हो कि सिपाही ने मुख़्तार को ‘शेर-ए-पूर्वांचल’  बताते हुए 'अलविदा' लिखा था। कांस्टेबल फय्याज लखनऊ के बीकेटी थाना में तैनात है।

By HO BUREAU 

Updated Date

लखनऊ। सोशल मीडिया पर मुख्तार अंसारी को मसीहा बताना सिपाही को महंगा पड़ गया। SP ने ACTION लेते हुए सिपाही को सस्पेंड कर दिया है।  मालूम हो कि सिपाही ने मुख़्तार को ‘शेर-ए-पूर्वांचल’  बताते हुए ‘अलविदा’ लिखा था। कांस्टेबल फय्याज लखनऊ के बीकेटी थाना में तैनात है।

पढ़ें :- संभल सांसद बर्क पर गिरफ्तारी की तलवार ! मीटर रीडिंग कई महीनों से जीरो, बिजली चोरी पर 1.91 करोड़ का जुर्माना

कांस्टेबल फय्याज ने मुख्तार अंसारी को ‘शेर-ए-पूर्वांचल’   बताते हुए अपने व्हाट्सअप पर ‘अलविदा’ लिखा था। इस बीच सिपाही के व्हाट्सअप स्टेटस का स्क्रीनशॉट लोगों ने X पर पोस्ट करते हुए यूपी पुलिस को टैग कर दिया। जिस पर त्वरित कार्रवाई की गई। सिपाही पर कर्मचारी आचरण नियमावली और पुलिस एक्ट का उल्लंघन का आरोप है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com