1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. प्रियंका चोपड़ा ने अपने न्यूयॉर्क रेस्टोरेंट में उड़ाए गोलगप्पे के मज़े, शेयर की तस्वीरें- देखें

प्रियंका चोपड़ा ने अपने न्यूयॉर्क रेस्टोरेंट में उड़ाए गोलगप्पे के मज़े, शेयर की तस्वीरें- देखें

प्रियंका चोपड़ा ने अपने पति निक जोनस और दोस्तों के साथ न्यूयॉर्क शहर में अपने भारतीय रेस्तरां में कुछ मजेदार समय बिताया। उन्होंने नाइट आउट की कुछ खुशनुमा झलकियां शेयर कीं, देखें वायरल वीडियो-

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Priyanka Chopra Golgappa Videos: इंटरनेशनल स्टार प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में अपने दूसरे घर न्यूयॉर्क में रेस्टोरेंट की लौंचिंग कि थी। अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा इन दिनों हर तरफ छाई हुई हैं। एक्ट्रेस के चर्चे बॉलीवुड तक ही नहीं, बल्कि हॉलीवुड तक होते हैं। हॉलीवुड की कुछ फिल्मों और वेब सीरीज में काम करके प्रियंका चोपड़ा वहां के लोगों की भी चहेती बन गई हैं.हाल ही में देसी गर्ल संयुक्त राष्ट्र महासभा में 2022 के ‘एसडीजी मोमेंट’ की एक बैठक में शामिल हुई थी। अब एक्ट्रेस ने अपने फेवरेट लोगों संग अपने रेस्टोरेंट ‘सोना’ में खाने का लुत्फ उठाया और ऐसे में प्रियंका चोपड़ा का एक वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है, जिसमें वे ब्लैक ड्रेस में बला की खूबसूरत दिख रही हैं।

पढ़ें :- India Vs Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार आमने-सामने, देखें बड़ा मुकाबला

पढ़ें :- बॉलीवुड में असमानता: क्यों नायिका जल्दी मां बन जाती हैं और नायक हमेशा हीरो रहते हैं?

मशहूर अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा शुक्रवार को न्यू यॉर्क में अपने रेस्टोरेंट पहुंची थीं, जहां से उनका एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में उनके साथ नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई भी नजर आ रही हैं. वहीं पति निक जोनस भी प्रियंका के साथ देखे गए. प्रियंका चोपड़ा ने पति और दोस्तों के साथ रेस्टोरेंट में क्वालिटी टाइम स्पेंड किया. प्रियंका ने इस खास शाम के लिए ब्लैक कलर के बैकलेस ड्रेस को चुना था, जिसमें वे बेहद खूबसूरत दिख रही थीं. इस दौरान प्रियंका गोलगप्पों का भी लुत्फ उठाते नजर आयीं. प्रियंका का यह वीडियो इंस्टाग्राम पर काफी पसंद किया जा रहा है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रियंका इन दिनों न्यूयॉर्क के दौरे पर हैं. इस हफ्ते के पहले दिन सोमवार को न्यूयॉर्क पहुंची प्रियंका ने Sustainable Development Goals (SDG) को लेकर यूएन की बैठक में हिस्सा लिया था. इसके बाद प्रियंका कुछ चुनिंदा रेस्टोरेंट में भी नजर आईं थी. इसके बाद गुरुवार को प्रियंका के अपनी नाइट आउट पर जाने का वीडियो सामने आया था. इसके साथ ही प्रियंका ने फोर्ब्स की Philanthropy Summit में भी हिस्सा लिया था.

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com