उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में घर के सामने मिट्टी डालने के विवाद को लेकर दो गुटों के बीच जमकर लाठी डंडे और फावडे चले हैं
Updated Date
रायबरेली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में घर के सामने मिट्टी डालने के विवाद को लेकर दो गुटों के बीच जमकर लाठी डंडे और फावडे चले हैं। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस की गाडी पर भी हमला हुआ है। दोनों दबंग गुट पुलिस की मौजूदगी में ही एक दूसरे पर दौड़ा दौड़ा कर हमला करते रहे। पुलिस बल कम होने की वजह से सिपाहियों ने थाने से अतिरिक्त फ़ोर्स मंगाई तब दबंगों पर क़ाबू पाया जा सका।
वही इस बीच पुलिस ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर दबंगों को चिन्हित कर लिया है। उधर ग्रामीणों ने भी वीडियो बनाकर वायरल किया है। मामला भदोखर थाना इलाके के चक भदोखर गांव का है। यहां के रहने वाले सत्यनारायण यादव और राम नेवाज़ यादव के बीच घर के सामने मिट्टी डालने को लेकर विवाद था। इसी विवाद की सूचना पर भदोखर थाने की पुलिस ने मौके पर पहुँच कर दोनों के बीच समझौते का प्रयास किया। समझौते के दौरान ही दोनों पक्ष एक दूसरे पर हमलावार हुए और पुलिस की मौजूदगी में ही लाठी डंडे व फावडे चलने लगे। अचानक हुई मारपीट के दौरान पुलिस बल कम होने के चलते दबंगों ने सिपाहियों के हस्तक्षेप करने पर उनकी गाडी पर हमला कर दिया। बाद मे थाने से पहुंची अतिरिक्त फ़ोर्स ने दबंगों पर क़ाबू पाया। पुलिस ने आधा दर्जन घायलों को जिला अस्पताल इलाज के लिए रवाना करते हुए दस दबंगों को हिरासत में लिया है।