यूपी के रायबरेली जिले में कृष्ण जन्माष्टमी की झांकी देखने निकले दो सगे किशोरों की गड्ढे में डूब कर दर्दनाक मौत हो गई है।
Updated Date
रायबरेली। यूपी के रायबरेली जिले में कृष्ण जन्माष्टमी की झांकी देखने निकले दो सगे किशोरों की गड्ढे में डूब कर दर्दनाक मौत हो गई है। ईंट भट्टे के लिए निकाली गई मिट्टी के चलते गहरा गड्ढा बन गया था। बारिश के चलते इस गड्ढे में पानी भर गया था। मामला खीरों थाना इलाके का है। यहां के रहने वाले डॉक्टर कृष्ण कुमार निशाद के ग्यारह वर्षीय आर्यन और आठ वर्षीय तेजस्वी बीती रात कस्बे में कृष्ण जन्मोत्सव के लिए सजी झांकी देखने निकले थे। देर रात तक दोनों वापस नहीं लौटे तो परिजनों को चिंता हुई। पुलिस की मदद से किशोरों को ढूंढ़ने का प्रयास शुरू हो गया। तभी किसी ग्रामीण ने दोनों के शव पानी के ऊपर देखकर परिजनों को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये हैं।